पेरिस ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी से कुछ ही घंटे पहले फ्रांस की रेल सेवाएं बाधित हो गई हैं. फ्रांस के राष्ट्रीय रेल ऑपरेटर SNCF ने जानकारी दी है कि उसके हाई-स्पीड रेल नेटवर्क में तोड़फोड़ की कई घटनाएं हुईं, जिससे बड़े पैमाने पर ट्रेन सेवाएं बाधित हुईं.
फ्रांस की ट्रेन ऑपरेटर कंपनी SNCF ने ओलंपिक ओपनिंग सेरेमनी से चंद घंटे पहले समाचार एजेंसी एएफपी को इस पूरे मामले की जानकारी दी है. SNCF ने बताया है कि फ्रांस की हाई-स्पीड रेल नेटवर्क पर आगजनी कर हमला किया गया. जिससे पूरी ट्रांसपोर्ट सिस्टम लचर पड़ गया.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
फ्रांस की रेल सेवा बुरी तरह से प्रभावित
जानकारी के मुताबिक फ्रांस की पश्चिमी, उत्तरी और पूर्वी क्षेत्रों की रेल लाइन प्रभावित हुई है. इससे न केवल घरेलू ट्रेनें बल्कि चैनल टनल के जरिए पड़ोसी देश बेल्जियम और लंदन जाने वाली ट्रेनें भी बाधित हुई हैं. जानकारी के मुताबिक इस तोड़फोड़ और आगजनी के कारण जो नुकसान हुआ है उसके मरम्मत में कम से कम रविवार तक का समय लग सकता है.
फ्रांसीसी अधिकारियों ने नेशनल पुलिस की लीड के अनुसार मामले की जांच शुरू कर दी है. SNCF ने इन घटनाओं को ‘दुर्भावनापूर्ण कृत्य’ बताया है, लेकिन तोड़फोड़ को लेकर अधिक जानकारी नहीं दी है. पेरिस ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी से चंद घंटे पहले हुई इस घटना की फ्रांस सरकार के अधिकारियों ने कड़ी निंदा की है. फ्रांस के कई हिस्सों में ओलंपिक खेलों का आयोजन होना है लेकिन अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि क्या इसका सीधा कनेक्शन पेरिस ओलंपिक से है.
8 लाख रेल यात्री प्रभावित
द गार्जियन की रिपोर्ट के मुताबित फ्रांस की खेल मंत्री ने इस हिंसा पर आक्रोश जताते हुए इसे भयावह बताया है. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि खेलों को निशाना बनाना फ्रांस को ही निशाना बनाने के बराबर है. वहीं फ्रांस के परिवहन मंत्री ने रेल नेटवर्क के खिलाफ किए गए इन हमलों को आपराधिक बताया है. SNCF के मुख्य कार्यकारी जीन-पियरे ने बताया है इससे करीब 8 लाख यात्री प्रभावित हुए हैं.
सीन नदी पर पेरिस ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी
फ्रांस में पेरिस ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी अनोखे अंदाज में होने वाली है. ओपनिंग सेरेमनी का पूरा कार्यक्रम एफिल टावर और सीन नदी पर होना है. इवेंट में 10500 एथलीट्स हिस्सा लेंगे. इसके अलावा हजारों दर्शक और गेस्ट इस इवेंट में शामिल होने हैं. 1896 में ओलंपिक खेलों की शुरुआत हुई थी, तब से अब तक ओपनिंग सेरेमनी का कार्यक्रम स्टेडियम में होता था. ये पहली बार है, जब इस कार्यक्रम को स्टेडियम के बाहर आयोजित किया जाएगा. लेकिन देखना होगा कि फ्रांस के रेल नेटवर्क पर किए गए इस हमले का ओपनिंग सेरेमनी पर कोई असर होगा या नहीं.