उत्तर प्रदेश: अमेठी में सोमवार की रात मामूली विवाद के बाद पुलिस लाइन में तैनात एक सिपाही ने हेड कांस्टेबल के कमरे में घुसकर उस पर लोहे की रॉड और डंडों से हमला कर दिया. सिपाही के हमले में गंभीर रूप से घायल हेड कांस्टेबल को अमेठी सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि आरोपी सिपाही घटना के दौरान पूरी तरह से नशे में धुत था.
दरअसल, यह पूरा मामला अमेठी के पुलिस लाइन का है, जहां रात करीब 9:30 बजे हेड कांस्टेबल राजन प्रताप वर्मा अपने कमरे में मौजूद थे. इसी बीच पुलिस लाइन में तैनात सिपाही राकेश सिंह मौके पर पहुंचा और दरवाजा खुलवाया. दरवाजा खुलते ही हेड कांस्टेबल द्वारा राकेश से उसके परिवार का हाल-चाल पूछने पर सिपाही राकेश उत्तेजित हो गया और पास में ही रखे पहले पुलिस के डंडे से राजन को पीटा. उसके बाद लोहे की रॉड और पास में ही रखे डंडे से ताबड़तोड़ हमला कर दिया.
राजन के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास मौजूद पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और अमेठी कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही अमेठी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घायल राजन प्रताप वर्मा को लेकर अमेठी सीएचसी पहुंची, जहां से प्राथमिक इलाज के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. सिपाही के हमले में हेड कांस्टेबल के सिर और आंख में गंभीर चोटे आई हैं.
पीड़ित हेड कांस्टेबल राजेंद्र प्रताप वर्मा की माने तो सिपाही भयंकर नशे में धुत होकर उसके कमरे में पहुंचा और उसने उससे पूछ लिया कि भाभी का क्या हाल-चाल है. इतने पर राकेश आग बबूला हो गया और लोहे की रात और डंडों से पीटा. उन्होंने बताया कि मैं बुजुर्ग होने के कारण भी उसके पैर छूकर माफी मांगता रहा, लेकिन उसने माफ नहीं किया और जमकर मेरी पिटाई की. सिपाही लड़का है और मैं बुजुर्ग हूं इसी रिश्ते से मैंने उसको मां को भाभी बोल दिया.