औरंगाबाद: शहर के सच्चिदानंद सिन्हा महाविद्यालय में कुछ मनचले छात्रों ने परीक्षा विभाग के क्लर्क की जमकर पिटाई कर दी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी क्लर्क की पहचान शहर के ही सत्येंद्र नगर मुहल्ला निवासी रामानुज सिंह के पुत्र शशि रंजन कुमार के रूप में हुई है. वैसे शशि रंजन का पैतृक गांव रफीगंज थाना क्षेत्र के तेतरिया गांव में है.
घटना सोमवार की दोपहर की बताई जा रही है. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान जख्मी क्लर्क शशि रंजन ने बताया कि वह सच्चिदानंद सिन्हा महाविद्यालय में परीक्षा विभाग में क्लर्क के पद पर पदस्थापित है. सोमवार की दोपहर अचानक कुछ छात्र पहुंचे और एक छात्रा का मार्कशीट मांगा. शशि रंजन ने कहा कि लड़की का मार्कशीट तभी दिया जायेगा, जब आप उसके परिजन या रिश्तेदार होंगे. अन्यथा नहीं दिया जायेगा. इसके बाद मनचले छात्रों ने शशि रंजन के साथ गाली-गलौज करने लगे.
डांट-फटकार लगाने पर सभी मनचले छात्र बाहर चले गए. लेकिन थोड़ी देर बाद एक दर्जन की संख्या में मनचले छात्र पहुंचे और उसे लाठी-डंडे से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना के बाद महाविद्यालय में अफरा-तफरी की स्थिति मच गई. क्लर्क शशि रंजन की पिटाई कर सभी लोग मौके से फरार हो गए. घटना के बाद सच्चिदानंद सिन्हा महाविद्यालय के कर्मचारियों ने जख्मी शशि रंजन को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां के चिकित्सकों ने उपचार किया.