Kanpur: मोबाइल चार्जिंग को लेकर बस में बवाल… ड्राइवर की पत्नी और महिला यात्री में चले लात-घूंसे

UP News: अहमदाबाद से कानपुर होकर राजस्थान जा रही एक टूरिस्ट बस में मोबाइल चार्जिंग को लेकर दो महिलाओं में झगड़ा हो गया. इस दौरान विवाद इतना बढ़ गया कि जमकर लात घूंसे चले. कानपुर में चौराहे पर खड़ी पुलिस को देख महिला चिल्लाई तो पुलिस ने कार से पीछा करके बस को रुकवाया. इसके बाद दोनों महिलाओं को उतारकर थाने ले गई, जहां कार्रवाई की गई.

Advertizement

जानकारी के अनुसार, अहमदाबाद से कानपुर होकर राजस्थान जा रही टूरिस्ट बस में पारुल नाम की महिला अपने भाई के साथ जा रही थी. उरई का ड्राइवर सोनू बस चला रहा था. सोनू की पत्नी भी अपने परिचितों के साथ बस में सवार थी. इसी दौरान कानपुर से पहले बस में चार्जिंग को लेकर पारुल सिंह और रेनू में विवाद हो गया. इस पर रेनू ने पारुल को पीटना शुरू कर दिया.

पारुल ने भी रेनू को जवाब देना शुरू किया. दोनों महिलाएं एक दूसरे के बाल पकड़कर लात-घूंसों से पीटने लगीं. पारुल के भाई नितिन ने बीच बचाव करने की कोशिश की तो ड्राइवर की पत्नी के साथ बैठे दो लोगों ने उसको भी पीट दिया. इस दौरान ड्राइवर ने बस नहीं रोकी. इसी बीच अरमापुर चौराहे से बस गुजरी तो वहां पुलिस खड़ी थी.

पुलिस को देख महिला यात्री बचाओ-बचाओ कहते हुए जोर से चिल्लाई. इस पर टीआई राजकुमार सिंह ने अपनी गाड़ी से बस का पीछा किया और उसे रुकवाया. इसके बाद महिला की पूरी बात सुनी. वहीं पनकी पुलिस मौके पर आ गई और दोनों महिलाओं को थाने ले गई, जहां दोनों महिलाओं के खिलाफ शांति भंग की धाराओं में चालान किया गया. मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है.

Advertisements