Vayam Bharat

जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर में अव्यवस्था और अधिकारियो की अनुपस्थिति को लेकर नाराज हुए विधायक 

मरवाही में जनसमस्या निवारण शिविर के आयोजन में अव्यवस्था और अधिकारियो की अनुपस्थिति को लेकर मरवाही विधायक नाराज हो गए और खुले मंच से ही अधिकारियो को कार्यशैली में सुधार लाने की चेतावनी दी है. दरअसल गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के ग्राम धनपुर में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया था. जिसमे जनता की समस्या का जिला स्तरीय सभी विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में तुरंत निराकरण किया जाना था और शासन की योजनाओं का लाभ हर व्यक्ति तक पहचाने का उद्देश्य रहा.

Advertisement

लेकिन इस जनसमस्या निवारण शिविर में बहुत सी अवस्थाएं देखने को मिली जिसमें मरवाही विधायक प्रणव मरपच्ची शामिल हुए और जिला स्तर के अधिकारियो की उपस्थित न देखकर नाराज हो गए. और अधिकारियो को चेतावनी दी की अगली बार होने वाले शिविर में जिला के सभी अधिकारियों को उपस्थित होना अनिवार्य है.

वहीं विधायक ने खुले मंच से यह ऐलान किया कि किसी भी आम जनता का अधिकारियों के द्वारा शोषण न किया जाए और ना ही किसी प्रकार से भोली भाली जनता का कोई काम रुकने पाए. वही विधायक ने इस प्रकार के शिविरो में ग्रामीणों के प्राप्त आवेदनों का तुरंत निराकरण किया जाए. विधायक के द्वारा मंच से ही माइक के माध्यम से अधिकारियों की एक-एक करके क्लास ली गई और फटकार भी लगाई गई.

Advertisements