हरदोई में बवाल: युवक ने पीएम मोदी-अमित शाह को दी गालियां, वीडियो वायरल

हरदोई : जिले के पचदेवरा थाना क्षेत्र निवासी एक युवक ने सोशल मीडिया एकाउंट से शुक्रवार को आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को गाली गलौज किया जा रहा है। वीडियो वायरल होते ही क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश पनप आया। स्थानीय लोगों ने युवक पर कार्रवाई की मांग की है.

 

इब्राहिम सिद्दीकी नाम के फेसबुक एवं इंस्टाग्राम अकाउंट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृहमंत्री अमित शाह को गाली गलौज करते हुए वीडियो अपलोड किया गया, जानकारी करने पर पता चला कि इब्राहिम सिद्दीकी पुत्र शेर मोहम्मद निवासी ग्राम कमलपुर थाना पचदेवरा का उपरोक्त सोशल मीडिया अकाउंट है.भाजपा पदाधिकारी आदेश शुक्ला सहित अन्य लोगों में इब्राहिम सिद्दीकी पर कार्रवाई की मांग की है.

यहां यह भी बताना जरूरी है कि बीते कुछ दिन पूर्व इसी गांव के कमाल वारिस द्वारा सोशल मीडिया पर देवी देवताओं को लेकर आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट किया गया था, विरोध होने पर थाने के दरोगा ने कमाल वारिश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। कमालपुर गांव में बारावफात पर बिना अनुमति के धार्मिक जुलूस निकालने एवं सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने को लेकर तत्कालीन थाना प्रभारी अब्दुल जब्बार खां के खिलाफ भाजपाइयों ने अनंगपुर चौराहे पर धरना-प्रदर्शन किया था, इसके बाद अब्दुल जब्बार खां को लाइन हाजिर कर दिया गया था.

बीजेपी बूथ अध्यक्ष आदेश शुक्ला ने कहा कि कमालपुर निवासी विशेष समुदाय के युवकों द्वारा लगातार माहौल बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है, आपत्तिजनक पोस्ट से बहुसंख्यक समुदाय की भावनाएं आहत हो रही हैं.ऐसे लोगों को चिन्हित कर सख्त कार्रवाई की जाए.

भाजयुमो के अनंगपुर मंडल अध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह ने थाने में तहरीर देकर मामले में कार्रवाई की मांग की है.

Advertisements
Advertisement