जबलपुर के जॉय स्कूल में बवाल : व्हाट्सएप पोस्ट पर हिंदू संगठनों का विरोध

जबलपुर : 1 अप्रैल 2025 को मध्य प्रदेश के जबलपुर स्थित जॉय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में हिंदू संगठनों के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने स्कूल के मालिक अखिलेश मेबन की कथित आपत्तिजनक व्हाट्सएप पोस्ट को लेकर भारी विरोध प्रदर्शन किया. आरोप है कि मेबन ने अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर भगवान राम को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिससे हिंदू संगठनों में आक्रोश फैल गया.

Advertisement

 

प्रदर्शनकारियों ने स्कूल के परिसर में घुसकर तोड़फोड़ की, खिड़कियों के कांच तोड़े और मुख्य गेट का बोर्ड भी क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को शांत किया.

 

सर्वप्रथम यह विवाद उस वक्त बढ़ा जब अखिलेश मेबन ने कथित रूप से अपने स्टेटस पर लिखा था, “ब्लडी हिन्दू राम के बास्टर्ड चिल्ड्रन”, जिसे लेकर हिंदू संगठनों ने तीव्र विरोध जताया। विश्व हिंदू परिषद और अन्य संगठन इसे धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाला मान रहे थे.

 

यह विवाद एक दिन पहले धर्मांतरण के आरोपों को लेकर शुरू हुआ था, जब हिंदू संगठनों ने कुछ लोगों को पुलिस थाने ले जाकर विवाद उत्पन्न किया था. उसके बाद स्कूल मालिक की व्हाट्सएप पोस्ट ने मामले को और बढ़ा दिया.

 

पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करते हुए जांच शुरू कर दी है और सभी पक्षों से पूछताछ की जा रही है. हिंदू संगठनों ने कहा है कि अगर 24 घंटे के भीतर स्कूल के मालिक पर एफआईआर दर्ज नहीं होती, तो वे उग्र आंदोलन करेंगे. पुलिस ने शांति बनाए रखने की अपील की है.

Advertisements