Dewas Murder मध्यप्रदेश में एक बार फिर खुलेआम फायरिंग की गई है. बीच बाजार दनादन गोलियां बरसाकर एक शख्स की हत्या कर दी गई. धार्मिक संस्था से जुड़े युवक की सरेआम हत्या के बाद बवाल मच गया. देवास में हुए इस हत्याकांड के बाद युवक के साथियों ने रोड पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया है. पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और गुस्साए लोगों को समझाइश दे रहे हैं.
बुधवार को देवास में उस समय सनसनी फैल गई जब बीच बाजार गोलियों की आवाज गूंजने लगी. दनादन हुई फायरिंग के बाद लोगों ने एक शख्स को खून से लथपथ पड़े देखा. बदमाशों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी थी.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
देवास के जवाहर नगर चौराहे के पास यह वारदात हुई. जिस युवक की हत्या की गई उसका नाम चीकू बैरागी है. वह शहर की धार्मिक संस्था राम राम से जुड़ा था. युवक की हत्या की खबर सुनते ही शहर में बवाल मच गया. राम राम संस्था से जुड़े दर्जनों लोग एकत्रित हो गए और चीकू बैरागी का शव सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया.
चीकू बैरागी की सरेआम हत्या से गुस्साए लोग और संस्था के सदस्यों ने एमजी अस्पताल चौराहे पर जमकर हंगामा मचाया. हत्या के आरोपियोें की तुरंत गिरफ्तारी की मांग करते हुए लोग शव रखकर सड़क पर ही बैठ गए. बीच सड़क पर प्रदर्शन के कारण चक्काजाम हो गया जिससे आवागमन ठप हो गया. वरिष्ठ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी लोगों को समझाने बुझाने में जुट गए हैं.