गुजरात के सूरत जिले के करचेलिया गांव में एक नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ के बाद बवाल हो गया. आरोपी दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई न होने पर गुस्से में लोगों ने उसकी दुकान के बाहर आगजनी कर दी और भीतर घुसकर जमकर तोड़फोड़ मचाई. इस दौरान भारी पुलिस बल की मौजूदगी में हालात को काबू में किया गया.
दरअसल, सूरत के करचेलिया गांव में 23 साल के दुकानदार ने शुक्रवार की सुबह पेंसिल खरीदने गई 13 साल की लड़की के साथ छेड़छाड़ कर दी थी. बच्ची ने यह बात अपने परिजनों को बताई. इसके बाद परिजनों ने शिकायत पुलिस से की.
हंगामा करने वाले लोगों ने आरोप लगाया कि मामला जब महुवा थाना पुलिस तक पहुंचा तो पुलिस ने कार्रवाई की बजाय मामले में समझौता करवा दिया. हालांकि पुलिस इन आरोपों से इनकार कर रही है. पुलिस का कहना कि आरोपी को हिरासत में लेकर थाने के लॉकअप में न रखकर लोकल क्राइम ब्रांच के लॉकअप में रखा गया था.
इस मामले में जब लोगों को पता चला तो करचेलिया गांव के लोग आक्रोशित हो गए. जिस दुकानदार पर आरोप लगा, उसकी दुकान के बाहर भारी संख्या में लोग जमा हो गए. गांव वालों ने दुकान के बाहर आगजनी कर दी और शटर तोड़कर दुकान के अंदर भी तोड़फोड़ की.
जिस वक्त आगजनी और तोड़फोड़ हो रही थी, पुलिस की गाड़ियां भी मौके पर थीं. लोगों ने कहा कि पुलिस गांव वालों को रोकने की बजाय मूकदर्शक बनी रही. इस घटना की जानकारी होते ही पुलिस बल और आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात को कंट्रोल किया.
सूरत ग्रामीण पुलिस के डीवाईएसपी एचएल राठौड़ ने बताया कि महुवा पुलिस स्टेशन एरिया में करचेलिया गांव में छेड़छाड़ की घटना सामने आई थी. आरोप है कि नाबालिग बच्ची सामान खरीदने के लिए गई थी, तभी दुकानदार ने छेड़छाड़ की थी.
इस केस की शिकायत के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में लिया है. गांव वालों की गलतफहमी थी कि पुलिस ने आरोपी को हिरासत में नहीं लिया है. आरोपी को हमने पुलिस थाने में नहीं, लोकल क्राइम ब्रांच में रखा था. इसलिए गांव वालों को ऐसा था कि आरोपी नहीं पकड़ा गया है. फिलहाल गांव में शांति है. इस मामले को लेकर गांव वालों में रोष था तो उन्होंने दुकान में तोड़फोड़ की है और आगजनी भी की, इस मामले में भी कार्रवाई की जाएगी. सीसीटीवी चेक कर रहे हैं.