‘यहीं चीर डालूंगा…’, कानपुर में बिल्हौर नगर पालिका की बैठक में बवाल, पार्षद ने लिपिक और चेयरमैन को धमकाया

कानपुर के बिल्हौर नगर पालिका सभागार में बजट बैठक के दौरान बड़ा बवाल हो गया. भाजपा समर्थक एक सभासद और पालिका कर्मचारी के बीच विवाद बढ़ने पर सभासद ने बोतल फेंकी और चेयरमैन को धमकी भी दी.

यह हंगामा उस वक्त शुरू हुआ जब 2025-26 के बजट पर चर्चा चल रही थी. रिपोर्ट के अनुसार, सभासद अतुल तिवारी ने लिपिक जितेंद्र सिंह पर पूरे पालिका सिस्टम को अपने काबू में रखने का आरोप लगाया. नाराज होकर उन्होंने बोतल फेंकी और धमकी दी कि “यहीं मारूंगा. पटक कर मारूंगा, चीर दूंगा.”

कर्मचारी ने उन्हें शांत रहने को कहा लेकिन मामला और बढ़ गया. चेयरमैन इखलाक को भी धमकाया गया, जिससे बैठक में अफरा-तफरी मच गई. बाद में, शांति बहाल कर 19.19 करोड़ का बजट पारित किया गया.

चेयरमैन ने कहा कि वीडियो की जांच की जाएगी और बैठक में मौजूद लोगों से बात कर जरूरी कदम उठाए जाएंगे. वहीं, पुलिस ने बताया कि उन्हें सूचना मिलने पर टीम भेजी गई थी, लेकिन तब तक माहौल शांत हो चुका था. कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है. शिकायत आने पर कार्रवाई की जाएगी.

विवाद की जड़ में खर्चों से जुड़ी जानकारी का मांगना था. सभासद अतुल ने प्रकाश, टेलीफोन और अन्य खर्चों का विवरण मांगा, जिस पर बहस शुरू हो गई. इसके चलते माहौल तनावपूर्ण हो गया और पुलिस को बुलाना पड़ा.

Advertisements
Advertisement