सिंगरौली में ‘कलेक्टर’ के दरबार में ‘बवाल’, तहसीलदार पर ‘रिश्वत’ का आरोप, मचा हड़कंप

सिंगरौली : जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है,यहां एक परिवार के करीब 50 लोगों ने नायब तहसीलदार पर रिश्वत लेने का गंभीर आरोप लगाया है. ग्रामीणों ने ये आरोप सीधे कलेक्टर की जनसुनवाई में लगाया और कहा कि साहब. हमने पैसे दिए, फिर भी काम नहीं हुआ. अब या तो हमारा पैसा दिलवा दीजिए या फिर हमारा काम करवा दीजिए.

Advertisement

बता दें कि सिंगरौली जिले के बसौड़ा गांव के रहने वाले रामगोपाल पाल और उनके परिवार के करीब 50 लोग कलेक्टर की जनसुनवाई में पहुंचे थे. उन्होंने बताया कि उनकी जमीन का बंटवारा ठीक से नहीं हुआ है. जब वे इस काम के लिए खुटार के नायब तहसीलदार बुद्धसेन मांझी के पास गए, तो उन्होंने 65 हजार रुपये की मांग कर दी.

ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने 45 हजार रुपये नायब तहसीलदार को सीधे उसके कमरे में जाकर दे दिए और बाकी 20 हजार रुपये तहसीलदार के ड्राइवर को दिए लेकिन रिश्वत देने के बाद भी उनका जमीन बंटवारे का काम नहीं हुआ.

कलेक्टर भी रह गए हैरान

जब ग्रामीणों ने यह बात कलेक्टर के सामने रखी, तो वे भी चौंक गए. ग्रामीणों ने साफ शब्दों में कहा कि हमने पैसे दिए हैं, अब या तो काम करवाइए या पैसे वापस दिलाइए. ये सुनते ही कलेक्टर तुरंत एक्शन में आ गए. उन्होंने इस मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं. कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि मामले की सच्चाई जल्द सामने लाई जाए और दोषी पर कड़ी कार्यवाही हो.

 

Advertisements