बस्ती : जिले के नगर थाना क्षेत्र के गोटवा टाटा एजेंसी के पास नेशनल हाईवे पर सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से कार में सवार 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में घायल तीन अन्य यात्रियों की हालत गंभीर बनी हुई है, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
कैसे हुआ हादसा?
जानकारी के अनुसार, एक ट्रक कंटेनर (RJ18GB5710) बस्ती से अयोध्या की ओर जा रहा था. नेशनल हाईवे पर गाड़ी की लेन बदलने के दौरान ट्रक ने सामने से आ रही एक कार को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि कार में सवार 8 लोगों में से 5 की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाकी 3 गंभीर रूप से घायल हो गए.
प्रशासन की कार्रवाई
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया. शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं, घायल यात्रियों को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर उनकी हालत पर नजर बनाए हुए हैं.
पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है.
घायलों व मृतकों का विवरण
घायल
1.छागूर यादव पुत्र उमा यादव सकिनान इजरायली थाना कटया जिला गोपालगंज
2. भुआल पुत्र शंभू प्रसाद निवासी काजीडीह महुवा थाना विजईपुर जिला गोपालगंज बिहार
3.अनिरुद्ध पुत्र सूर्यनाथ निवासी तरकुलही जसोपुर थाना खोराबार गोरखपुर।
मृतक
1. शिवराज सिँह पुत्र होमपाल सिंह सा 0दबोईकला थाना असमोली जनपद संभल
2. शकील पता अज्ञात
3. बिस्वजीत पता अज्ञात
4. बहारन पता अज्ञात
5. ड्रा0 प्रेम पुत्र नन्दलाल सा0 तरकुलही जसोपुर थाना खोराबार गोरखपुर.