बस्ती : पुलिस हिरासत में एक आरोपित को पूछताछ के लिए थाने पर लाई. ग्रामीण दूकान पर मांस-बीफ उतारने का विरोध किया फिर पुलिस को सूचना दी पहुंची पुलिस ने इरशाद अहमद पुत्र मोहम्मद इस्लाम निवासी करनपुर थाना गौर को तेनुआ से पकड़कर पूछताछ के लिए थाने ले आई है जबकि मांस की दूकान में पुलिस ने बाहर से ताला लगवा दिया है.
जानकारी के मुताबिक बरेली जनपद से फ्रीजर में पैक होकर बीफ-मांस सप्लाई के लिए मंगवाया जाता है फूड इंस्पेक्टर से परमिट लेकर काम किया जा रहा है. इस संबंध में गौर थाना क्षेत्र के करनपुर गांव प्रधान मोहम्मद इसरार ने बताया कि सहाबुद्दीन के नाम से दूकान का लाईसेंस जारी है जबकि थाने से एन ओ सी मिली है.
फूड विभाग के इंस्पेक्टर दिनेश पटेल से इस प्रकरण में मोबाइल पर संपर्क किया गया तो स्विच ऑफ मिला. दूकान पर मिले मांस के मामले में हिन्दू समाज से जुड़े संतोष कुमार शुक्ल गर्ग के नेतृत्व में क्षेत्र के गंगाराम,ठाकुर प्रसाद,विजय बहादुर, संतोष गुप्ता ने पुलिस को दी गई शिकायत पत्र में आरोप लगाया है कि हिन्दू समाज को आहत पहुंचाया जा रहा है और सनातन को बदनाम करने के लिए अवैध मांस बेचा जा रहा है.
प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र यादव ने बताया कि बीफ-मांस मामले में सूचना पर पहुंची पैकोलिया पुलिस एक आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए थाने पर लाया गया है आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.