Vayam Bharat

छत्तीसगढ़ में शव दफनाने को लेकर बवाल…चले लाठी-डंडे ​​​​​​​ईसाई समाज बोला- लोगों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा; आदिवासी नेता बोले- मूल धर्म में लौट आओ

जगदलपुर:  छत्तीसगढ़ के बस्तर में धर्मांतरण को लेकर फिर बवाल हो गया है. दंतेवाड़ा-बीजापुर जिले की सरहद पर स्थित कौशलनार में शव दफनाने को लेकर ईसाई समाज के लोगों को दौड़ा-दौड़ाकर पीट गया. ईसाई धर्म मानने वाले लोगों के मुताबिक ग्रामीणों ने (आदिवासी समाज) कुल 28 लोगों को लाठी-डंडों से पीटा है.

Advertisement

समाज में एक शख्स की मौत के बाद लोग (आदिवासी समाज) गांव में शव दफनाने नहीं दे रहे थे छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज के कार्यकारी अध्यक्ष राजा राम तोड़ेम का कहना है कि जिन्होंने धर्मांतरण किया है वे मूल धर्म में लौट आओ. नहीं तो गांवों में ऐसी ही स्थिति बनी रहेगी.

23 अगस्त की इस घटना के विरोध में ईसाई समाज के सदस्य सोमवार को सड़क पर उतर आए. उनके मुताबिक पुलिस ने कार्रवाई के नाम पर केवल धक्का-मुक्की का केस दर्ज किया है.

Advertisements