अयोध्या में खाद वितरण पर बवाल, लाठीचार्ज से मचा हड़कंप

अयोध्या: जिले में किसानों को खाद वितरण के दौरान मंगलवार को भारी हंगामा खड़ा हो गया. सुबह 6 बजे से लाइन में लगे किसानों को घंटों इंतजार करना पड़ा. इसी बीच कुरावन केंद्र पर भीड़ बेकाबू हो गई और धक्का-मुक्की के बीच पुलिस ने हालात संभालने के लिए लाठियां भांज दीं. लाठीचार्ज से भगदड़ मच गई, जिसमें एक बुजुर्ग समेत कई लोग गिरकर घायल हो गए.

कामाख्या, बघेड़ी मवई, कुशहरी, रोजा समेत कई गांवों के किसान खाद की किल्लत से परेशान हैं. वीडियो फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि महिलाएं और पुरुष यूरिया खाद की लाइन में खड़े थे, तभी पुलिसकर्मी ने लाठियां चलानी शुरू कर दीं. किसानों का आरोप है कि सरकारी गोदामों से रात में चहेते किसानों को खाद बांटी जाती है.

266 रुपये की यूरिया खाद 267 से 300 रुपये तक बेची जा रही है, जबकि प्राइवेट दुकानों पर यही बोरी 500 से 600 रुपये तक मिल रही है. किसानों ने कहा कि सचिव अक्सर केंद्रों से नदारद रहते हैं और दिन में केवल एक-दो घंटे ही उपलब्ध होते हैं.

 

महिलाओं की भी बढ़ी भीड़

खाद वितरण में गड़बड़ी और धक्का-मुक्की को देखते हुए अब बड़ी संख्या में महिलाएं भी खाद लेने पहुंच रही हैं. उन्हें उम्मीद है कि शायद महिलाओं की मौजूदगी से वितरण तेज होगा. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन ने महिला पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया है.

अधिकारी का बयान

जिला कृषि अधिकारी अयोध्या ओ. पी. मिश्रा ने बताया कि सभी गोदामों पर पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध है और किसानों को दी जा रही है. भीड़ ज्यादा होने की वजह बायोमेट्रिक मशीन का धीमा चलना है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि हर किसान को खाद मिलेगी, किसी को परेशान होने की जरूरत नहीं है. अयोध्या में खाद वितरण व्यवस्था लगातार सवालों के घेरे में है. किसान पारदर्शी व निष्पक्ष वितरण की मांग कर रहे हैं.

Advertisements
Advertisement