इटावा:- नया शहर चौकी क्षेत्र में बाल कटवाने को लेकर दो पक्षों में हुई हिंसक झड़प ने शुक्रवार को नया मोड़ ले लिया. भारतीय किसान यूनियन (भानु गुट) ने पुलिस की कार्रवाई को पक्षपातपूर्ण बताते हुए कोतवाली के बाहर धरना दिया. यूनियन का आरोप है कि पुलिस ने निर्दोष लोगों को गिरफ्तार किया है.
गुरुवार रात नया शहर चौराहे पर बाल कटवाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में ईंट-पत्थर चलने लगे, जिसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हिंसा के कारण दुकानदारों को अपनी दुकानें बंद करनी पड़ीं.
पुलिस ने इस मामले में दोनों पक्षों के पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए लोगों में शाहकमर के मुशीर, अलीम, अजीम, अब्दुल और नौरंगाबाद के अरमान शामिल हैं.
अरमान की गिरफ्तारी के विरोध में शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता कोतवाली पहुंचे और पुलिस की कार्रवाई का विरोध किया. यूनियन के पदाधिकारियों ने चौकी इंचार्ज पर अभद्रता का आरोप लगाया और कहा कि अरमान निर्दोष है. धरने में लगभग ढाई सौ लोग शामिल हुए.
एसडीएम सदर विक्रम सिंह राघव और सीओ सिटी रामगोपाल शर्मा ने प्रदर्शनकारियों से बात की. तीन घंटे की बातचीत के बाद धरना समाप्त हुआ। एसडीएम ने बताया कि प्रदेश में 14 अप्रैल तक धारा 163 बीएनएसएस के तहत धरना प्रदर्शन पर रोक है, जिसके आधार पर प्रदर्शन में शामिल लोगों पर कार्रवाई की जाएगी.