गौरेला पेंड्रा मरवाही : छत्तीसगढ़ प्रदेश में खुल रहे 67 नए शराब के दुकान को लेकर अब विरोध भी तेज होते जा रहा है. प्रदेश में नशामुक्ति अभियान चलाने वाली सबसे बड़ी संस्था भगवती मानव कल्याण संगठन ने इस पर कड़ा विरोध दर्ज कराते हुए तत्काल रोक लगाने की मांग की है.
भगवती मानव कल्याण संगठन एवम भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के जिला अध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव का कहना है कि एक ओर संगठन गांव गांव जाकर लोगो को नशामुक्त करा रही है तो वही दूसरी ओर सरकार 67 नई शराब दुकान खोलकर प्रदेशवासियों को नशे की लत में डुबाना चाहती है.
शराब से आए दिन लड़ाई झगड़ा दुर्घटना आम बात है, नशे से कई परिवार उजड़ गए..प्रदेश को खुशहाल बनाने के लिए नशामुक्त होना अति आवश्यक है.. इस फैसले पर तत्काल रोक लगाने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी को ज्ञापन सौंपा गया है.
भगवती मानव कल्याण संगठन परमहंस योगीराज श्री शक्तिपुत्रमहाराज द्वारा गठित एक समाजसेवी संस्था है जो पिछले 25 सालों से प्रदेश में नशामुक्ति अभियान चला रही है. इस अभियान में माता भगवती जगत जननी जगदम्बे माँ एवं परमपूज्य गुरुवर के आशीर्वाद से पूरे प्रदेश में अबतक लाखो परिवारों को नशामुक्त किया जा चुका है.
आज अपराध और दुर्घटना बढ़ने में सबसे ज्यादा हाथ नशे का है इसलिए संगठन सरकार से पूरे प्रदेश को नशामुक्त प्रदेश बनाने की भी मांग करती है. प्रदेश में जिन जगहों में शराब की नई भड्ठ्ठी खुल रही है उन जगहों में भी लोग संगठन का साथ लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे है. अमूमन आज जिन क्षेत्रों में शराब की भठ्ठी खुलती है वहां का माहौल नकारात्मक रहता है.
आमजनों को आने जाने में परेशानी होती है. माताओं बहनों का अपमान होता है. लड़ाई झगड़े होना आम बात है. अब इनसे में जिन क्षेत्रों में अबतक शांति है वहां नई शराब दुकान खोलने से इसका खासा असर गाँव के माहौल पर पड़ेगा। सरकार अगर अपने इस फैसले पर पुनर्विचार नही करती तो आंदोलन कर कड़ा विरोध किया जाएगा.
उक्त ज्ञापन सौंपने के दौरान जिला अध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव , उपाध्यक्ष गया राम राठौर, शिव चंदेल, नेम सिंह आर्मो, चौथ राम टंडिया , सरोज चंद्रा जीत लाल धुर्वे, कौशल प्रजापति सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे.