Vayam Bharat

शादी पर बैठ गई जांच! इंदौर में 100 साल पुराने मंदिर में विवाह पर बवाल, जानें पूरा मामला

मध्य प्रदेश के इंदौर में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां ऐतिहासिक गोपाल मंदिर के अंदर एक विवाह समारोह का आयोजन किया गया था. इसके बाद गर्भगृह में ही मेहमानों को भोजन भी परोसा गया. इस समारोह का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया है. इंदौर के मंडलायुक्त ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं. वहीं इंदौर के डीएम ने एडीएम को जांच की जिम्मेदारी सौंपते हुए 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट तलब की है.

Advertisement

इसी क्रम में पुलिस ने भी अपने स्तर पर मामले की जांच शुरू कर दी है. बता दें कि यह मंदिर सौ साल से भी अधिक पुराना है. इस मंदिर में किसी तरह के वैवाहिक समारोह के आयोजन पर रोक है. मंडलायुक्त दीपक सिंह के मुताबिक यह पता किया जा रहा है कि मंदिर के अंदर किसकी शादी हुई है और किसकी अनुमति से हुई. यह जानकारी सामने आने के बाद संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. सोशल मीडिया में वायरल हो रही इस वीडियो को देखकर इंदौर के लोग भी आक्रोश प्रकट कर रहे हैं.

गर्भगृह में भोजन परोसने पर आक्रोश

लोगों का कहना है कि बिना किसी अनुमति के मंदिर के गर्भगृह में शादी तो हुई है, आयोजकों ने वहीं पर मेहमानों को खाना परोसा और गंदगी भी फैलाई. वायरल वीडियो में भी साफ नजर आ रहा है कि पूरे मंदिर परिसर को अंदर और बाहर से खूब सजाया गया है. वहीं अंदर भगवान की प्रतिमा के पास ही शादी हो रही है और वहीं पर अतिथियों को भोजन भी परोसा जा रहा है. सोशल मीडिया में वायरल इस वीडियो को कई लोगों ने डीएम और मंडलायुक्त को टैग करते हुए कार्रवाई की मांग की है.

फेरे के नाम पर कटी है पर्ची

प्राथमिक जांच में पता चला है कि इस आयोजन के लिए नगर निगम और पुलिस से भी अनुमति नहीं ली गई है. खानापूर्ति के लिए महज एक पर्ची 25 हजार रुपये की काटी गई है. यह पर्ची भी फेरे और दर्शन के नाम पर है. कलेक्टर आशीष सिंह के मुताबिक मामला सामने आने के बाद एडीएम गौरव बैनल को जांच के आदेश दिए गए हैं. उन्हें 24 घंटे के अंदर जांच रिपोर्ट दाखिल करने को कहा गया है. आज शाम तक रिपोर्ट आने के बाद इस मामले में आगे की कार्रवाई होगी.

Advertisements