“नो हेलमेट, नो फ्यूल” पर बवाल! पेट्रोल पंप कर्मियों और ग्राहकों के बीच बढ़ रहा तनाव

बहराइच : पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने डीएम व एसपी को सौंपा ज्ञापन,नो हेलमेट नो फ्यूल के अलावा अन्य विकल्प भी ढूंढे प्रशासन

Advertisement

बहराइच जिले मे नो हेलमेट नो फ्यूल के अंतर्गत पेट्रोल पंप पर आने वाली समस्याओं के संबंध में पेट्रोलियम डीलर्स एसोसियेशन के महामंत्री मो. अशफाक के नेतृत्व मे जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक से भेंट कर ज्ञापन दिया गया. जिसमे बाईक चालक व पेट्रोल पंप के कर्मियों के बीच किसी तरह की उहापोह की स्थिति न उत्पन्न होने को लेकर अवगत कराया.

पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन बहराइच/श्रावस्ती के पदाधिकारियों ने एसोसिएशन के महामंत्री मो. अशफाक के नेतृत्व मे जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन मे उल्लेख किया गया है जब से नो हेलमेट नो फ्यूल का अभियान शुरू हुआ है तब से पेट्रोल पंपो पर कर्मचारी व ग्राहकों के मध्य कई बार विवाद की स्थिति उत्पन्न हो जाती है जिसके कारण पेट्रोल पंप स्वामी भी कई बार दुविधा की स्थिति मे आ जाते है.

ज्ञापन मे यह भी उल्लेख किया गया है पेट्रोल पंप पर बड़ी-बड़ी होल्डिंग लगाकर वाहन स्वामियों को बड़े पैमाने पर जागरूक किया जाए, जिससे सभी लोग हेलमेट लगाकर चले तथा इससे दुर्घटना मे भी कमी आयेगी. एसोसिएशन का कहना है पुलिस प्रशासन व यातायात तथा परिवहन विभाग भी बाईक सवारों को विभिन्न माध्यम से जागरूक करे जिससे पेट्रोल पंप पर आने वाले ग्राहक सम्मन पूर्वक पेट्रोल लेकर जायें। ज्ञापन मे यह भी उल्लेख किया गया है जिला प्रशासन नो हेलमेट नो फ्यूल के इस अभियान के अतिरिक्त अन्य विकल्पों पर ध्यान केंद्रित करे.

नो हेलमेट नो फ्यूल का असर शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी दिख रहा है जहां पर पेट्रोल पंप संचालकों के द्वारा बिना हेलमेट आ रहे लोगों को पेट्रोल नहीं दिया जा रहा है जिससे कई बार आपसी कहा सुनी की स्थिति भी उत्पन्न हो जा रही है.

Advertisements