Vayam Bharat

मरीज की मौत पर बवाल: अमेठी अस्पताल में डॉक्टर से हाथापाई, पुलिस ने दर्ज किया केस

अमेठी में देर रात बीमार बुजुर्ग को लेकर जिला अस्पताल पहुँचे तीमारदारों ने डॉक्टर और मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मी से मारपीट शुरू कर दी.अस्पताल प्रसाशन द्वारा तत्काल घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस के मौके से पहुँचने से पहले ही तीमारदार बुजुर्ग के शव को लेकर फरार हो गए.

Advertisement

फिलहाल पुलिस ने डॉक्टर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.पूरी वारदात अस्पताल के लगे सीसीटीवी कैमरे के कैद हो गई है.

दरअसल ये पूरा मामला गौरीगंज स्थित संयुक्त जिला चिकित्सालय का है जहां देर रात कुछ तीमारदार एक बुजुर्ग को लेकर इमरजेंसी में पहुंचे.मौके पर मौजूद इमरजेंसी डॉक्टर ने तत्काल मरीज को सीपीआर देना शुरू किया लेकिन मरीज की मौत पहले ही हो चुकी थी जिसके बाद डॉक्टर ने कहा कि उनकी मौत पहले हो चुकी है.

मौत की जानकारी मिलते ही तीमारदार आक्रोशित हो गए और डॉक्टर की और मौके पर मौजूद सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मी की पिटाई कर दी.

पूरी घटना अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.अन्य स्टाफ द्वारा तत्काल घटना की जानकारी गौरीगंज पुलिस को दी गई लेकिन जब तक पुलिस मौके पर पहुंचती तीमारदार बुजुर्ग के शव को लेकर मौके से फरार हो गए.डॉक्टर द्वारा घटना को लेकर तहरीर दी गई जिसके बाद पुलिस ने सम्बन्धित धाराओ में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisements