Left Banner
Right Banner

Moradabad: मस्जिद में पालतू कुत्ता घुसने पर बवाल, दो समुदायों के बीच मामला लाठी-डंडों तक पहुंचा

मुरादाबाद के बहादुरपुर गांव में सोमवार रात को दो समुदायों के बीच तनाव बढ़ गया. मामला एक पालतू कुत्ते के मस्जिद में घुसने से शुरू हुआ, जो बाद में हिंसक झगड़े में बदल गया. विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों के लोग लाठी-डंडों के साथ आमने-सामने आ गए.

गांव के रहने वाले विनोद ने बताया कि उनका पालतू कुत्ता मस्जिद की तरफ चला गया, जिसे देखकर दूसरे पक्ष का एक बच्चा उसे मारने दौड़ा. इस पर परिवार के लोगों ने विरोध किया और झगड़ा होने लगा. पहले गांव के लोगों ने मामला शांत करा दिया था, लेकिन रात में फिर विवाद बढ़ गया.

कीर्तन और नमाज के बीच विवाद

विनोद का कहना है कि विवाद लाउडस्पीकर की आवाज को लेकर भी था. सोमवार को महिलाओं का कीर्तन चल रहा था और मुस्लिम पक्ष ने लाउडस्पीकर की आवाज कम करने को कहा. महिलाओं को आवाज कम करना नहीं आया, जिससे बात बढ़ गई और विवाद हिंसा में बदल गया.

16 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया

फैजान के अनुसार, विवाद तब बढ़ा जब तराबी की नमाज के बाद मुस्लिम पक्ष पर लाठी-डंडों से हमला किया गया. पहले कुत्ते को पत्थर मारने पर बच्चों के बीच झगड़ा हुआ, लेकिन रात में मामला और बढ़ गया.

एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हालात संभाला. 16 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और अब तक 4 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है और मामले की जांच जारी है.

Advertisements
Advertisement