नगपुरा में बिजली संकट पर बवाल: ग्रामीणों ने दफ्तर का किया घेराव, 15 दिन में समाधान का भरोसा

बिलासपुर के नगपुरा गांव में लगातार बिजली कटौती से परेशान ग्रामीणों ने बिजली दफ्तर का घेराव किया। ग्रामीणों का कहना है कि दिन में 4 से 10 बार तक बिजली गुल होने से स्थानीय निवासी, छात्र और किसान प्रभावित हो रहे हैं।

ग्रामीणों ने असिस्टेंट इंजीनियर को दिए आवेदन में बताया कि 7-8 साल पहले तक नगपुरा की बिजली सप्लाई सिरगिट्टी से होती थी। बाद में इसे सिलपहरी से जोड़ दिया गया। तब से गांव में बिजली कटौती की समस्या शुरू हो गई। प्रदर्शनकारियों ने बिजली विभाग में कमीशनखोरी और अव्यवस्था के खिलाफ नारेबाजी की।

एई ने बिजली कटौती से किया इनकार

असिस्टेंट इंजीनियर ने बिजली कटौती से इनकार किया। उनका कहना है कि बारिश के दौरान तकनीकी कारणों से कुछ लाइनों में व्यवधान आ रहा था। कंपनी इसे दुरुस्त कर रही है। उन्होंने मौजूदा बिजली लोड के अनुसार उचित व्यवस्था करने का आश्वासन दिया।

15 दिनों में बिजली सुधारने का आश्वासन

ग्रामीणों ने 15 दिन का समय दिया है। इस दौरान सिरगिट्टी से बिजली सप्लाई बहाल नहीं की गई तो उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। असिस्टेंट इंजीनियर ने लिखित में आश्वासन दिया है कि 15 दिनों में बिजली व्यवस्था सुधार दी जाएगी।

Advertisements
Advertisement