कुरुद : छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में घूर कर देखने पर विवाद हो गया.जिसे लेकर चाकूबाजी की घटना हुई है.घटना में बीच-बचाव करने गए युवक दुलेश साहू घायल हो गया.मामला मगरलोड थाना क्षेत्र के ग्राम खैरझिटी का है.
घटना उस समय हुई जब ग्राम खैरझिटी निवासी चंदन अपने दोस्त डायमंड के साथ मगरलोड से दवाई और सामान लेकर लौट रहे थे.वे गांव के आदर्श चौक पर सौरभ किराना दुकान के पास बैठे थे.इसी दौरान कुछ युवक बाइक से वहां आए.प्रार्थी खैरझिटी निवासी दिलीप साहू ने मगरलोड थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है.
उसने बताया कि 16 अगस्त की शाम उसके बेटे चंदन साहू के साथ छगन साहू और रमन साहू ने अपशब्द करते हुए विवाद किया.इसी दौरान छगन ने बीच-बचाव कर रहे दुलेश साहू पर धारदार चाकू से पेट और सिर पर हमला कर दिया.
दिलीप ने बताया कि 15 अगस्त को दोपहर 3 बजे चंदन अपने भतीजे सतीश साहू को बाइक पर बैठाकर मेघा जा रहा था.रास्ते में अरौद पुल के पास छगन सामने से आया और जानबूझकर बाइक से कट मारते हुए निकला.फिर उसने मुड़कर चंदन को घूरा.अगले दिन 16 अगस्त को शाम 4 बजे चंदन अपने दोस्त डायमंड के साथ मगरलोड से दवाई और सामान लेने गया। शाम 6.30 बजे दोनों खैरझिटी लौटे। करीब 7.20 बजे वे आदर्श चौक स्थित सौरभ किराना दुकान के पास बैठे थे। तभी छगन और रमन बाइक से वहां पहुंचे.
दोनों ने चंदन को अपशब्द कहे.इसी दौरान दुलेश साहू बीच-बचाव करने आया.
पेट और सिर में चाकू से किया वार
आरोपियों ने चंदन और उसके दोस्त पर घूर कर देखने का आरोप लगाया.इसके बाद गाली-गलौच शुरू हो गई। दुलेश साहू ने जब उन्हें गाली देने से मना किया, तो आरोपियों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया.हमलावरों ने दुलेश के पेट और सिर में चाकू से वार किया.
घायल दुलेश को पहले शासकीय अस्पताल मगरलोड ले जाया गया.वहां से उन्हें जिले के निजी अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां उनका इलाज जारी है.पुलिस मामले में एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है.