जांजगीर : कचहरी चौक के पास नवनिर्मित डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के अनावरण मामले में विवाद गहरा गया है. आज 7 दिसम्बर को कार्यक्रम आयोजित करने नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत और विधायकों के आतिथ्य में प्रतिमा अनावरण करने आमंत्रण प्रसारित किया जाना था.
वहीं नगर पालिका के सीएमओ प्रह्लाद पांडेय ने प्रशासन को कोई जानकारी नहीं होने की बात कहते हुए अभी कोई अनावरण नहीं होने की बात कही और बकायदा इसके लिए प्रेस विज्ञप्ति रिलीज किया है. दूसरी ओर भाजपा पार्षदों ने कलेक्टर के नाम पर अनावरण रोकने ज्ञापन सौंपा है.
नगर पालिका के सीएमओ ने कहा है कि अनावरण पर रोक लगाई गई है. इसलिए उन्होंने प्रेस विज्ञप्ति जारी किया है. मूर्ति का निर्माण नगर पालिका द्वारा किया गया है. आने वाले दिनों में समय निर्धारित का अनावरण किया जाएगा.वहीं भाजपा के इशारे पर काम करने के आरोप पर सीएमओ ने कहा कि नगरीय प्रशासन के दिशा-निर्देश पर जिले में एक साथ लोकार्पण और भूमिपूजन किया जाएगा.
इधर, नगर पालिका में अध्यक्ष भगवान दास ने कहा कि भाजपा के लोग नहीं चाहते कि डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति का अनावरण हो, इसलिए तरह-तरह के बातें कर रहे हैं. नगर पालिका के सीएमओ, नगर पालिका के अध्यक्ष के प्रोटोकाल का उलंघन कर रहे हैं और मूर्ति का अनावरण को रोका जा रहा है.
इधर, जांजगीर-चाम्पा विधायक ब्यास कश्यप ने कहा कि जान-बुझकर विरोध करने का कारण क्या है. नगर पालिका में कांग्रेस की सरकार है. आगामी नगरीय निकाय चुनाव के पहले मूर्ति का अनावरण करना था. अनावरण का निर्णय हो चुका है, तो आखिर विरोध क्यों कराया जा रहा है ? 7 दिसम्बर की तारीख तय होने के साथ ही कार्ड भी छप गया है.फिर रोकना उचित नहीं है. भाजपा नेता, विरोध की राजनीति बंद करें.