हरदोई : जिले के प्राचीन पंथवारी देवी मंदिर में लगी मां दुर्गा की मूर्ति को तोड़े जाने की खबर से इलाके में तनाव है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर पर मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी है, वहीं सीओ ने लोगों से पूछताछ की और कहा कि ऐसा करने वाले अराजकतत्वों का पता लगाया जा रहा है, पुलिस की कई टीमें जुटी हैं.
हरदोई जिले के टड़ियावां थाना अंतर्गत अहिरोरी में प्राचीन पंथवारी देवी मंदिर में मां दुर्गा की मूर्ति की स्थापित थी. सोमवार की रात अराजकतत्वों ने मां दुर्गा की मूर्ति तोड़ दी. मंगलवार की सुबह वहां पूजा करने पहुंचे श्रद्धालुओं ने देखा कि मां दुर्गा की मूर्ति कई टुकड़ों में इधर-उधर पड़ी हुई है.
इसका पता होते ही वहां तमाम लोगों की भीड़ जमा हो गई. टूटी मूर्ति देख कर लोगों में आक्रोश पनप आया. प्रभारी निरीक्षक टड़ियावां अशोक कुमार सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे गए सीओ हरियावां संतोष कुमार सिंह ने भी अहिरोरी पहुंच कर पूरे मामले की गहराई से छानबीन की और मंदिर की देखभाल करने वालों के अलावा आस-पड़ोस के लोगों से पूछताछ की.
सीओ ने मंदिर के पास बैठे रहने वालों के बारे में भी जानकारी की. अहिरोरी निवासी पिंटू गुप्ता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. मंदिर में मूर्ति तोड़े जाने को लेकर अहिरोरी सहित आसपास के गांवों में तनाव की स्थिति है, जिसके चलते पुलिस एवं प्रशासन बेहद अलर्ट है।