रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज सुपोषण अभियान पर पक्ष विपक्ष के बीच हल्की नोक झोंक हुई. नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े को सलाह दी. उन्होंने कहा कि लक्ष्मी राजवाड़े पूर्व मंत्री और वरिष्ठ विधायक को सम्मान दें.
अनिला भेंडिया ने गर्भवती महिलाओं को गर्म भोजन शुरू करने की मांग की: प्रश्नकाल के दौरान विधायक अनिला भेंडिया ने सवाल पूछा कि गर्भवती महिलाओं को क्या आंगनबाड़ी केंद्रों में गर्म भोजन दिया जा रहा है. इस पर जवाब देते हुए लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों में गर्म भोजन दिया जा रहा है इस पर अनिला भेंडिया ने कहा कि 90 विधानसभा में कहीं भी भोजन उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है. हमारे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसके लिए 160 करोड़ का प्रावधान रखा था लेकिन अब सिर्फ 25 करोड़ रुपये दिए जा रहे हैं. इस पर टोकते हुए अजय चंद्राकर ने कहा कि आपके मुख्यमंत्री कौन है. ये बताइए. इस पर भेंडिया ने कहा हमारे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हैं.
भूपेश बघेल को सीएम बताने पर अजय चंद्राकर ने टोका: अनिला भेंडिया ने आगे कहा कि भूपेश बघेल के शासन काल में गर्भवती महिला और शिशु मृत्यु दर में कमी आई थी. इसलिए मंत्री महोदय से निवेदन है कि गर्म भोजन अभियान फिर से शुरू कराया जाए. ऐसा नहीं करने पर छत्तीसगढ़ फिर से कुपोषण अभियान की तरफ चला जाएगा.
नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत की मंत्री को सलाह: इस पर जवाब देते हुए मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा कि ” विधायक महोदय को बताना चाहूंगी कि छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय की सरकार बनने के बाद आए दिन महिला, युवाओं, बच्चों के लिए कई योजनाएं शुरू की जा रही है. विधायक जी को बताना चाहूंगी कि 6 महीने के कार्यकाल में 12 प्रतिशत कुपोषित दर घटी है. कुपोषण दर में कमी आई है. आने वाले समय में जहां भी व्यवस्था बनती है या मांग आती है तो इसे भी शुरू कराया जाएगा. इसके बाद नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने कहा लक्ष्मी राजवाड़े अभी अभी विधायक बनी है जबकि अनिला भेंडिया पूर्व मंत्री और चार बार विधायक बनी है. इसलिए उन्हें सलाह है कि वरिष्ठ विधायक के प्रति सम्मान और पूर्व पद के नाम के साथ बात करें. लक्ष्मी राजवाड़े ने अनिला भेंडिया को चार बार विधायक कहा, इसकी मुझे तकलीफ है.