चरणदास महंत बोले, छत्तीसगढ़ में अपराध बढ़ रहे हैं, सुशासन का नाम तक नहीं

छत्तीसगढ़ : विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, जांजगीर-चाम्पा जिले के अकलतरा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बड़ा बयान दिया है और कहा है कि सुशासन सिर्फ भाजपा का नारा बनकर रह गया है. रोजमर्रा की जिंदगी में देखें तो छग में सुशासन नाम की कोई चीज नहीं है. हत्या,  बलात्कार, लूट की घटना रोज हो रही है.

Advertisement

अम्बिकापुर, बलरामपुर, सूरजपुर, मरवाही, बिलासपुर सभी जगह अपराध हो रहे हैं. डॉ. महंत ने कहा कि धान में भी किसानों के साथ धोखा हो रहा है. गांव की अनावरी रिपोर्ट निकाली गई है, इससे किसानों के धान की खरीदी नहीं होगी और सड़क पर किसान उतर सकते हैं. इसे सुशासन नहीं कहा जा सकता.

फ्लोरा मैक्स कंपनी द्वारा ठगी के मामले में डॉ. महंत ने कहा कि जांच के आदेश दिए गए हैं और जांच हो रही है. जिन लोगों ने महिलाओं को झांसे में लिया है, उन्हें भी सजा होनी चाहिए. चिटफंड की राशि वापसी के मसले पर कहा कि विष्णुदेव सरकार वसूल नहीं पाई है तो कहां से राशि वापस होगी. कारण तो वही जानें.

केदार कश्यप के बयान पर डॉ. महंत ने कहा कि हार-जीत तो लोकतंत्र में लगी रहती है, यह कांग्रेस की कमजोरी है कि हमने  जो काम, देश और प्रदेश के लिए किया है, उस काम को लोगों को बता नहीं पा रहे हैं या लोग समझ नहीं पा रहे हैं. जब तक लोग नहीं समझेंगे, तब तक बातें होती रहेंगी.

Advertisements