Vayam Bharat

चरणदास महंत ने सरोज पांडेय को बताया फेंकू, बोले- PM से भी ज्यादा फेंक रहीं BJP प्रत्याशी

छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने मरवाही में कोरबा लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडेय को प्रधानमंत्री से भी बड़ा फेंकू बताया है. जाटादेवरी गांव में मीडिया से बातचीत में कहा कि, प्रधानमंत्री जिस तरह से फेंक रहे हैं, उससे कहीं ज्यादा सरोज पांडेय फेंक रही है.

Advertisement

चरणदास महंत ने कहा कि, सरोज पांडेय हर ग्राम पंचायत को जीतने के बाद 25-25 लाख रुपये देने की बात कह रही है. जबकि एक सांसद को प्रतिवर्ष 5 करोड़ रुपये मिलता है. ऐसे में कोरबा लोकसभा के तहत आने वाले 919 ग्राम पंचायतों को वो कैसे 25 लाख रुपये दे सकती है. ऐसी बातें कर जनता को गुमराह कर रही हैं.

राज्यसभा के तीनों कांग्रेसी सांसदों के चुनावी मैदान से गायब होने के सवाल पर कहा कि, हमने उनको चुनकर राज्यसभा भेजा और चुनावी समय है. वे लोग भी अपने-अपने क्षेत्र में प्रचार-प्रसार में लगे होंगे. वहां से फ्री होने के बाद यहां भी आएंगे. पिछले चुनाव में भी राज्यसभा के सदस्य यहां प्रचार में आए थे. इस बार भी चुनाव वहां खत्म होने के बाद यहां आ जाएंगे.

जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ पार्टी के नेताओं के भाजपा प्रवेश करने पर कहा कि, भाजपा लोगों को डरा धमकाकर पार्टी में प्रवेश करा रही है. ग्रामीण जनप्रतिनिधियों को सरकारी काम के बकाया का भुगतान नहीं करने की धमकी देकर, व्यापारी, कोयला कारोबारी और पेट्रोल पंप बंद कराने की धमकी देकर और प्रलोभन देकर भाजपा प्रवेश कराया जा रहा है. जिन पर केस नहीं है, उनको भी पुलिस से धमकाया जा रहा है.

Advertisements