Vayam Bharat

iPhone 16 में चार्जिंग की समस्या होगी दूर, Apple करने जा रहा ये काम

एपल आईफोन स्टाइल और स्टेटस सिंबल के तौर पर पूरी दुनिया में मशहूर है. अमेरिकी टेक कंपनी आमतौर पर हर साल एक नई आईफोन सीरीज लॉन्च करती है. पिछले साल iPhone 15 सीरीज लॉन्च की गई थी, लेकिन ओवरहीटिंग की वजह से एपल को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था. इसी से सबक लेते हुए कंपनी नई iPhone 16 सीरीज की बैटरी की परफॉर्मेंस को बेहतर रखना चाहती है. ओवरहीटिंग की समस्या को दूर करने के लिए कंपनी नई सीरीज की बैटरी में बदलाव कर सकती है.

Advertisement

iPhone 15 सीरीज की ओवरहीटिंग की समस्या को दूर करने के लिए कंपनी ने सॉफ्टवेयर अपडेट के जरिए थर्मल मैनेजमेंट को बेहतर बनाने की कोशिश की. लीक्स के मुताबिक अब एपल आईफोन 16 सीरीज में पुरानी गलती नहीं दोहराना चाहता है और नए मॉडल्स के लिए बेहतर बैटरी का इस्तेमाल कर सकता है. आइए जानते हैं इस बैटरी से आपको क्या फायदे मिलेंगे.

iPhone 16 को ठंडा रखेगी नई बैटरी

आईफोन 16 सीरीज के आईफोन के लिए एपल जिस बैटरी का इस्तेमाल कर सकती है, वो फोन को ठंडा रखने में मदद करेंगे. एक टिप्स्टर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर iPhone 16 सीरीज की बैटरी के बारे में पोस्ट किया है.

iPhone 16 की बैटरी ज्यादा पावरफुल

लीक्स की मानें तो iPhone 16 की बैटरी कैपेसिटी बढ़ सकती है. यह मौजूदा 3,367mAh कैपेसिटी से बढ़कर 3,597mAh हो सकती है. इससे नए स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ भी बेहतर हो सकती है. नई आईफोन सीरीज इसी साल रिलीज हो सकती है, जिसमें चार मॉडल- iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max पेश किए जा सकते हैं.

एपल वर्ल्डवाइड डेवलपर कॉन्फ्रेंस (WWDC)

आज यानी 10 जून को एपल की वर्ल्डवाइड डेवलपर कॉन्फ्रेंस (WWDC) 2024 भी है. इस इवेंट में कंपनी iOS 18 के लिए नए AI फीचर्स की घोषणा कर सकती है. एपल के डिजिटल असिस्टेंट Siri में बड़ा बदलाव हो सकता है, ताकि कि स्मार्टफोन यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाया जा सके.

 

Advertisements