Chattisgarh: घरघोड़ा चुनाव आयोग के दिशा निर्देश पर त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 के लिये चुनावी तैयारी जोरों पर है. आज 21 दिसंबर को घरघोड़ा पीएमश्री स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी / हिंदी माध्यम विद्यालय में विभिन्न विभागीय कर्मचारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ हो गया है. 3 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम रिटर्निंग अधिकारी व तहसीलदार घरघोड़ा मनोज कुमार गुप्ता के कुशल नेतृत्व और व्यवस्था में सम्पन्न कराया जा रहा है.
रिटर्निंग अधिकारी मनोज कुमार गुप्ता घरघोड़ा तहसीलदार ने बताया कि, चुनाव आयोग के निर्देशानुसार आज से त्रिस्तरीय चुनाव को लेकर 3 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. जिसमे प्रतिदिन 2 पाली में प्रशिक्षण दिया जा रहा है प्रत्येक पाली में 160 कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले कर्मचारियों को 4 कमरों में प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रशिक्षित किया जा रहा है. 3 दिनों तक चलने वाले इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 8 सौ से अधिक कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा.
प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान खंड चिकित्सा अधिकारी सेत राम पैंकरा के द्वारा मेडिकल टीम के साथ दवाईयों एवं ORS घोल की व्यवस्था कराई गई है, वही ठंडी को देखते हुए चाय गरम पानी की व्यवस्था उपलब्ध कराई गई है.
प्रशिक्षण प्रभारी बी ई ओ घरघोड़ा एस के कौध के द्वारा मास्टर ट्रेनर के माध्यम से मतदान कर्मियों को मतदान पेटी को सील करने आदि की प्रक्रिया भी विस्तार पूर्वक समझाई जा रही है. चुनाव को निर्विवाद रूप से संपन्न करने के लिए प्रशिक्षण कर्ताओं को दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं. प्रशिक्षण कार्यक्रम शांतिपूर्वक व्यवस्थित रूप से संचालित हो रही है.
घरघोड़ा में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम एसडीएम घरघोड़ा के मार्गदर्शन में कराया जा रहा है.