Vayam Bharat

Chattisgarh: जिला सहकारी बैंक में किसानों का देर रात तक जमावड़ा, पैसे न मिलने से निराश लौटे घर

 

Advertisement

Chattisgarh: भटगांव जिला सहकारी बैंक भटगांव में हर रोज किसान अपने धान की राशि लेने आते है. किसान सुबह 10 बजे लाइन में खड़े रहते है, और रात 8 बजे तक पैसे पाने की आस लगाए बैठे रहतें है, लेकिन हर रोज किसानों को निराश लौटना पड़ता हैं. इसके मुख्य कारण बैंक अधिकारियों की माने तो बैंक को पर्याप्त राशि नहीं मिल पाना बताते है. साथ ही बड़े एरिया का होना भी इसका मुख्य कारण है. बैंक द्वारा उच्च अधिकारियों को पर्याप्त राशि मुहैया कराने पत्र समय- समय पर प्रेषित किया जाता रहा है। लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया जाता है. जिससे राशि लेने बैंक आए किसानों को खाली हाथ वापस लौटाना पड़ता है. जिससे सरकार के प्रति किसानों की नाराजगी देखी जाती है.

पवनी में जल्द बैंक शाखा खोलने से किसानों को मिल सकता है समस्या से निजात

ऐसे तो तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने पवनी में जिला सहकारी केंदीय मर्यादित बैंक खोलने की घोषणा की थी. और उसका तैयारी भी प्रशान स्तरीय में जारी था. साथ ही बैंक अधिकारियों द्वारा जगह का निरीक्षण भी किया जा चुका है. लेकिन देरी किस बात की है समझ से परे है. विगत कुछ दिनों पहले नगर पवनी सहित आस पास के किसानों ने जल्द बैंक शाखा खोलने की मांग को लेकर मोर्चा खोली. और पैदल यात्रा कर एसडीएम को मुख्य मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है. किसानों की माने तो जल्द मांग पूरा नहीं हुआ तो चक्का जाम करन सकते है. बहार हाल सरकार इस पर कितना गंभीर है. वक्त ही बता सकता है.

उठाई गिरी की शिकार हो चुके है किसान

जिला सहकारी बैंक राशि लेने किसान 20 से 30 किलो मीटर , धनसीर, सलिहा , बोडा , बाघमाला से लेकर नगरदा ,पवनी, भंडोरा , खुरसुला, टुंडरी से आते है. ऐसे में किसानों को देर रात तक बैंक से पैसे मिलता है. और किसानों को डर भी बना रहता है . की कही उठाई गिरी का शिकार ना हो जाए. पूर्व में दर्जन पर किसान उठाई गिरी की शिकार हो चुके है. इसी के मद्देनजर पवनी , बिलाईगढ़ अंचल के किसान लगातार पवनी में जिला सहकारी केंदीय मर्यादित बैंक की शाखा खोलने की मांग कर रहे है जिसे ग्रहण लगा हुआ है. बैंक की शाखा नहीं खुलने से सरकार के प्रति किसान नाराज है.

Advertisements