उदयपुर: लोकदेवता कल्लाजी राठौर के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में इस वर्ष भी “एक शाम कल्लाजी राठौर सांवरिया सेठ के नाम” भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इस आशय की जानकारी उदयपुर में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान आयोजकों ने दी है.
सावन शुक्ला अष्टमी के दिन आयोजित होने वाले इस विशेष आयोजन को लेकर आयोजकों और धर्म प्रेमियों में भारी उत्साह देखा जा रहा है. कार्यक्रम का उद्देश्य सनातन धर्म के अनुयायियों को एकजुट कर एक भव्य भजन संध्या के माध्यम से लोकदेवता कल्लाजी राठौर और सांवरिया सेठ की भक्ति का भावप्रद प्रसार करना है.
कार्यक्रम का आयोजन ठोकर चौराहा, रेलवे ट्रेनिंग ग्राउंड, राणा प्रतापनगर रेलवे स्टेशन के पास किया जाएगा. इसमें ख्यातनाम कलाकार आशा वैष्णव, लेहरू दास वैष्णव और मुंबई फिल्म इंडस्ट्री के प्रसिद्ध संगीतकार सुधाकर जी सनेहा उर्फ सनेहा नंद स्वामी भजन प्रस्तुत करेंगे.
इस अवसर पर उदयपुर के इतिहास में पहली बार “चतुर्वेणी महासंगम” का भी आयोजन होगा, जिसमें श्री सांवरिया सेठ जी, श्री बोहरा गणेश जी, श्री श्री 1008 कल्ला जी राठौड़, और श्री चतुर्भुज हनुमान जी का दिव्य संगम शाम 4:30 बजे बोहरा गणेश जी तिराहा पर सम्पन्न होगा.
कार्यक्रम के मुख्य आयोजक महंत नारायण दास वैष्णव हैं, जो लंबे समय से हिंदू जनजागृति और सनातन संस्कृति के प्रचार-प्रसार में जुटे हुए हैं. उन्होंने सभी नगरवासियों, साधु-संतों, सनातन धर्म प्रेमियों और पत्रकार बंधुओं का सहयोग के लिए आभार जताया और सभी से इस पावन आयोजन में अधिकाधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की.
संत समाज के सर्व संप्रदाय संत संस्थान के अध्यक्ष ने भी कार्यक्रम के समर्थन में सभी सनातनियों से अनुरोध किया है कि वे इस प्रयास को मजबूत करें ताकि सनातन एकता और हिंदू संस्कृति की अखंडता को बनाए रखा जा सके. यह आयोजन न केवल धार्मिक श्रद्धा को समर्पित है, बल्कि सामाजिक एकता और सांस्कृतिक चेतना को भी सशक्त करने का एक सशक्त माध्यम बन रहा है.