Vayam Bharat

एयरपोर्ट पर मिलेगी सस्ती कॉफी, समोसा का रेट भी कम…मोदी सरकार ला रही ये स्कीम

मोदी सरकार हवाई यात्रियों को बड़ी सौगात देने जा रही है. सरकार एयरपोर्ट पर हवाई यात्रियों को सस्ते खान-पान की व्यवस्था करने जा रही है. एयरपोर्ट पर यात्रियों के बजट के अनुकूल स्नैक्स, चाय, कॉफी और पानी मिलेगा. नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, हवाई की यात्रा को अधिक किफायती और समावेशी बनाने पर काम चल रहा है. मोदी सरकार ने एयरपोर्ट पर ‘कियोस्क’ लॉन्च करने के लिए योजना को तैयार कर लिया है.

Advertisement

नौकरी भी मिलेगी?

कियोस्क सेवा पहले एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया AAI के द्वारा संचालित हवाई अड्डों पर उपलब्ध होंगे. सर्विस को फिर पूरे भारत में सभी प्रमुख हवाई अड्डों पर विस्तार करने की योजना है. एयरपोर्ट पर कियोस्क के जरिए किफायती कीमतों पर चाय, कॉफी, स्नैक्स और पानी जैसे आवश्यक जलपान मिलेंगे. एयरपोर्ट पर कियोस्क से रोजगार का अवसर भी मिलेगा.

कियोस्क अधिकार केवल दिव्यांग महिलाओं और पुरुषों को दिए जाएंगे. जिससे अधिक सुलभ कार्यबल सुनिश्चित होगा. सूत्रों का कहना है कि इस पहल का उद्देश्य प्रत्येक नागरिक के लिए हवाई यात्रा को अधिक आरामदायक और किफायती बनाना है. एयरपोर्ट पर साथ ही उन लोगों के लिए रोजगार पैदा करना है जिन्हें इसकी सबसे अधिक आवश्यकता है.

बड़ा मुद्दा रहा है

एयरपोर्ट पर महंगे खाने की चर्चा हमेशा होती रहती है. संसद में भी ये मामला उठ चुका है. पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम भी सवाल उठा चुके हैं. उन्होंने एक्स पर लिखा था कि उन्हें अभी पता चला है कि कोलकाता एयरपोर्ट पर गर्म पानी और टी बैग से बनी चाय की कीमत 340 रुपये है.

Advertisements