Vayam Bharat

उज्जैन का साधु बताकर महिला से लाखों की ठगी, पहले 10 रुपये मांगे फिर पीछे न देखने की कही बात…

 

Advertisement

रायगढ़: जिला मुख्यालय में दो अज्ञात शख्स ने खुद को उज्जैन का पुजारी बताकर एक महिला से लाखों रूपये के सोने के जेवरात की ठगी कर फरार हो जाने का मामला सामने आया है.

रायगढ़ जिला मुख्यालय में सोमवार की दोपहर दो अज्ञात शख्स ने खुद को उज्जैन का पुजारी बताकर एक महिला से लाखों रूपये के सोने के जेवरात की ठगी कर फरार हो जाने का मामला सामने आया है. पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए आरोपियों की पतासाजी में जुट गई है.

पहले मांगे 10 रुपये

मिली जानकारी के मुताबिक एमजी रोड में रहने वाली महिला संजना अग्रवाल आज दोपहर करीब पौने दो बजे के आसपास सुभाष चैक की तरफ से वापस अपने घर लौट रही थी इस दौरान रास्ते में उसे एक अंजान शख्स मिला और रेखा अग्रवाल जो कि दांत की डाक्टर है कहते हुए महिला से उसका पता पूछने लगा और फिर बातों में उलझाते हुए खुद को पंड़ित बताते हुए पहले दस रूपये की मांग की गई. इसी बीच एक और शख्स के वहां पहुंचा. महिला ने बताया कि जब वह उसे दस रूपये देने लगी तब अज्ञात शख्स उससे नारियल की मांग करने लगा. इस दौरान दूसरा व्यक्ति भी पंडित को नारियल देने की बात कही.

पीछे मुडकर मत देखना नही तो….

महिला ने यह भी बताया कि खुद को उज्जैन का पंडित कहने वाले शख्स ने उसे हाथ में पानी देते हुए कहा कि आपकी बेटी बाहर पढ़ने गई है और पानी को हाथ से छोडकर जाओगे तो आपके बेटे को कुछ हो जाएगा. महिला ने बताया कि वह घर जाने की बात कही तब उसने डराते हुए कहा कि आपके बच्चे को कुछ हो जाएगा तो आप ही जानना. आप सौ कदम हनुमान जी का नाम लेकर चलो, और पीछे मुडकर मत देखना नही तो आपके बच्चे को कुछ हो जाएगा.

महिला को बेवक़ूफ़ बनाकर दोनों फरार

महिला ने बताया कि कोविड के समय उसके पति की मौत हो चुकी है और इस दौरान उसके बेटे को भी कुछ हो जाने के डर से उसने अंजान शख्स के कहने पर जेवरात दो कंगन, एक चैन, और तीन अंगूठी को उसके पर्स में डाल दी. इस बीच दूसरे शख्स ने कहा कि पर्स को मै पकड़ ले रहा हूं दीदी आप पीछे पलट कर मत देखना कुछ समय पश्चात जब महिला ने पीछे पलटकर देखा तो दोनों फरार हो चुके थे.

सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस 

सोमवार की दोपहर दो अज्ञात लोगो के द्वारा महिला को ठगी का शिकार बनाते हुए लगभग पांच लाख रूपये के सोने के जेवरात लेकर फरार हो जाने के बाद पुलिस घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए आरोपियों की पतासाजी में जुट गई है।

Advertisements