एक ही प्लॉट कई बार बेचकर 32 लाख ठगा:कोरिया पुलिस ने आरोपी को दबोचा, तीन लोगों ने दर्ज कराई थी धोखाधड़ी की रिपोर्ट

कोरिया जिले में एक ही जमीन को कई लोगों को बेचकर करीब 32.5 लाख रुपए की ठगी करने वाले फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ तीन लोगों ने जमीन के फर्जी सौदे कर लाखों रुपए ठगने की शिकायत दर्ज कराई थी। मामला चरचा थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, चरचा निवासी सुनीता गुप्ता ने शिकायत की थी कि थाना बैकुंठपुर के नरसिंहपुर के रहने वाले शमीम खान (42 वर्ष) ने उसे जमीन दिखाकर सौदा किया। आरोपी ने महिला को जमीन के कागजात भी दिखाए और रजिस्ट्री के लिए ऑफिस ले गया।

बाद में कंप्यूटर खराब बताकर कहा कि आज रजिस्ट्री नहीं होगी। बाद में उसने सुनीता गुप्ता को रजिस्ट्री के कागज थमा दिए। शमीम खान ने सुनीता गुप्ता से कुल 16 लाख 90 हजार रुपये ले लिए।

दो अन्य लोगों से भी की ठगी शमीम खान ने इसी तरह चरचा की गिरजा देवी को भी जमीन की रजिस्ट्री करने का झांसा दिया और उससे 7 लाख 70 हजार रुपए की ठगी कर ली। भट्ठीपारा निवासी सिकंदर साव से भी शमीम खान ने जमीन बेचने का सौदा किया और चेक के माध्यम से 7 लाख 90 हजार रुपए ले लिए।

जब शमीम खान फरार हो गया, तब सुनीता गुप्ता को पता चला कि उसी जमीन का सौदा अन्य लोगों से भी किया गया है। इसके बाद उसने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। बाकी दो पीड़ितों ने भी 17 अगस्त 2025 को पुलिस में ठगी की शिकायत दी।

फरार आरोपी गिरफ्तार, अन्य लोगों से भी ठगी मामले में कार्रवाई करते हुए चरचा पुलिस ने फरार आरोपी शमीम खान को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर धारा 420, 467, 468, 471, 120-बी के तहत केस दर्ज किया गया है। आरोपी द्वारा कुल 32,50,000 रुपए की धोखाधड़ी किए जाने की पुष्टि हुई है। ये धोखाधड़ी 2020 से 2024 के बीच की गई है।

चरचा थाना प्रभारी प्रमोद पांडेय ने बताया कि शमीम खान जमीन का कारोबार करता था। उसके द्वारा अन्य लोगों से भी ठगी की जानकारी मिल रही है। मामले में और शिकायतें भी आ सकती हैं। ठगी में और लोग भी शामिल हो सकते हैं। इस कारण प्रकरण में धारा 120 बी जोड़ी गई है।

Advertisements
Advertisement