Left Banner
Right Banner

दुबई में कारोबार शुरू कराने का झांसा देकर करीब 200 करोड़ की ठगी, हरियाणा के एक परिवार से 17 करोड़ ऐंठे

जींद: दुबई में टूर एंड ट्रैवल और सैलून का काम शुरू करवाने के नाम पर करोड़ों रुपये हड़पने के मामले में पीड़ित लोगों ने आरोपियों की गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग की है. इस मामले के पीड़ितों ने सोमवार को जींद में एक निजी होटल में पत्रकार वार्ता की. इस दौरान पीड़ित उपेंद्र शर्मा ने बताया कि विदेश में टूर एंड ट्रेवल का बिजसनैस शुरू करवाने के नाम पर उनके साथ साढ़े 17 करोड़ रुपये की ठगी हुई है. इसकी शिकायत आठ जून को सिविल लाइन पुलिस थाने में दी गई थी.

उपेंद्र शर्मा ने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य यह है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस गिरोह के बारे में पता लगे और वो ठगी का शिकार होने से बच जायें. उन्होंने कहा कि 2018 में उसके भाई भूपेंद्र की मौत हो गई थी. उसके भाई की मृत्यु के बाद शोक प्रकट करने के लिए उनके एक करीबी के साथ एक महिला और उसका पति घर पर आए थे. इस दौरान महिला ने उसके भाई भूपेंद्र की पत्नी अनीता को अपनी बातों में उलझा लिया.

महिला ने उनके घर पर आना-जाना शुरू कर दिया और उसके परिवार को विदेश में टूर एंड ट्रैवल और सैलून का कार्य करने के बारे में बताया. परिवार को आरोपी महिला और उसके पति विवेक चौहान पर पूरा विश्वास हो गया. इसके बाद महिला ने धोखाधड़ी करने की नीयत से विदेश में व्यापार के नाम पर अपने खाते में 17 करोड़ 54 लाख रुपए डलवा लिए. बाद में जब उन्होंने रुपये वापस मांगे तो जान से मारने की धमकी दी गई. बाद में उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस को दी. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

इस दौरान उपेंद्र शर्मा को पता लगा कि आरोपी महिला और उसके पति ने केवल उसे ही नहीं अलग-अलग जगह से दूसरे लोगों के साथ भी विदेश में कारोबार जमाने के नाम पर धोखाधड़ी की है. जिनमें गुजरात में एक व्यक्ति से 25 करोड़ रुपए, दिल्ली में एक व्यक्ति से 85 करोड़ रुपये सहित कुल मिलाकर अलग-अलग लोगों से करीब 200 करोड़ की ठगी कर आरोपी महिला और उसका पति दुबई चले गये. आरोपियों के खिलाफ जींद के साथ-साथ दिल्ली की जनकपुरी में आठ से दस मुकदमे दर्ज हैं.

पीड़ित अमित शर्मा ने कहा कि इंस्टाग्राम पर आरोपी विवेक चौहान बड़ा बिजनसमैन बनकर लोगों के पास मैसेज भेजकर अपने जाल में फंसाता है. उन्होंने कहा कि विदेश में व्यापार करने के नाम पर ठगी करने वाले लोगों का छोटा-मोटा नहीं बल्कि बहुत बड़ा गिरोह है. इसमें आरोपी महिला और उसके पति विवेक चौहान के साथ-साथ उसके परिवार के अन्य लोग और ड्राइवर भी शामिल हैं.

Advertisements
Advertisement