बेटे को मेडिकल में एडमिशन दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी, रिफंड मांगने पर दी मर्डर की धमकी

महाराष्ट्र के ठाणे जिले के एक व्यक्ति से उसके बेटे को मेडिकल कॉलेज में दाखिला दिलाने का झूठा वादा करने और फिर 4.6 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने सोमवार को ये जानकारी दी है.

एक अधिकारी ने कहा कि एक शिकायत के आधार पर, कल्याण शहर की पुलिस ने रविवार को भाईसाहब जाधव और उनके निजी सहायक, जयंत जाधव के खिलाफ 2023 में हुए अपराध के लिए भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 420 (धोखाधड़ी) और 406 (आपराधिक विश्वासघात) के तहत एफआईआर दर्ज की.

‘झूठ कहा कि एडमिशन पक्का हो गया है’

उन्होंने कहा कि आरोपियों ने कथित तौर पर शिकायतकर्ता को आश्वासन दिया कि वे उसके बेटे को अहिल्या नगर के एक प्रतिष्ठित मेडिकल कॉलेज में एडमिशन दिला सकते हैं. उन्होंने उससे 4.6 लाख रुपये लिए और उसे गुमराह किया कि एडमिशन पक्का हो गया है.

रिफंड मांगने पर मर्डर की धमकी

अधिकारी ने कहा, हालांकि, जब शिकायतकर्ता को पता चला कि सौदा पूरा नहीं हुआ है, तो उन्होंने रिफंड की मांग की लेकिन उन्हें केवल 40,000 रुपये लौटाए गए. उन्होंने आरोप लगाया है कि आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी थी. अधिकारी ने कहा कि जांच चल रही है और अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.

फेक PHD एडमिशन रैकेट का हुआ था भंडाफोड़

बता दें कि नौकरी दिलवाने की तरह ही बड़े कॉलेज में एडमिशन दिलवाने के नाम पर भी ठगी के कई मामले आए दिन सामने आते हैं. इसी माह दिल्ली पुलिस ने फेक ऑनलाइन पीएचडी एडमिशन रैकेट का भंडाफोड़ किया था. इच्छुक छात्रों को ठगने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया था. ये रैकेट विदेश में शिक्षा प्राप्त कंप्यूटर इंजीनियर जावेद खान संचालित किया करता था. उसका सहयोगी शाहरुख अली लोगों को ठगने का काम किया करता था. उसने पीएचडी में एडमिशन दिलाने का झूठा वादा करके कम से कम 15 लोगों को ठगा था.

Advertisements
Advertisement