जांजगीर चांपा : जिले में ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. हालही में 5 से 7 गांवों के किसानों को मछली पालन और मोती पालन के नाम पर ठगा गया है. दरअसल, रायपुर स्थित नमो एग्रीकल्चर प्राइवेट कंपनी पर लोन दिलाने के नाम पर किसानों को ठगने का आरोप है. किसानों के मुताबिक उनसे लगभग 4 लाख 28 हजार रुपए की ठगी की गई है.
दरअसल, किसानों का आरोप है कि कंपनी के लोगों ने लोन दिलाने के एवज में कुल 06 किसानों से 4 लाख 28 हजार रुपए की ठगी की है. किसानों को जब ठगी का एहसास हुआ, तब उन्होंने इस मामले की शिकायत एसपी से की. शिकायत में उन्होंने बताया कि लोन में 60 प्रतिशत सब्सिडी दिलाने का वादा किया गया था और 2023 में लोन दिलाने के एवज में सभी से अमानत राशि भी जमा कराई गई थी, जो लगभग 4 लाख 28 हजार रुपए थी. लेकिन डेढ़ साल से कंपनी के लोग किसानों को गुमराह कर रहे हैं.
किसानों का कहना है कि उन्होंने कंपनी के CEO, डायरेक्टर और मैनेजर के कहने पर यह रकम दी थी. जब किसान कंपनी के लोगों से पैसा वापस मांगने की बात करते हैं, तब कंपनी के लोग ऊंची पहुंच का हवाला देते हुए उन्हें रकम देने से इंकार कर देते हैं. फिल्हाल किसानों ने इसकी शिकायत एसपी से करते हुए ठगी करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.