सिंगरौली में रिश्तों की आड़ में धोखा: मामी से ठगे लाखों, फिर दी बच्चों को मारने की धमकी

रुपए दुगने करने की लालच देकर अपनी मामी से ही ठगे लिए 6 लाख, अब आरोपी भांजा फरार

सिंगरौली : जिले में मुहेर इलाके की रहने वाली सीता देवी शाह के साथ उनके रिश्ते के भांजे ने ठगी कर ली. भांजे भगवान दास ने पैसे दोगुना करने का झांसा देकर मामी से 6 लाख रुपए ले लिए. जिसे लौटने कि आस सीता देवी ने 2 साल से लगाई रखी. परंतु मामला बिगड़ता देख थकहार फरियादिया शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची.

Advertisement

उसने पुलिस अधीक्षक को बताया कि दो साल पहले भगवान दास ने उनसे पैसे मांगे. उसने कहा कि एक साल में पैसे दोगुने हो जाएंगे। सीता देवी ने अपने बैंक खाते से 6 लाख रुपए भगवान दास के बताए खाते में ट्रांसफर कर दिए। यह रकम उन्हें विस्थापन के एवज में मिले 12 लाख रुपयों में से थी.

अब बच्चों को मारने की दे रहा धमकी

एक साल बीत जाने के बाद जब सीता देवी ने अपने पैसे मांगे तो भगवान दास टालमटोल करने लगा. पिछले एक साल से वह पैसों के लिए भटक रही हैं. उसने बताया कि आरोपी भगवान दास न सिर्फ पैसे लौटाने से मना कर रहा है, बल्कि उनके बच्चे को जान से मारने की धमकी भी देकर फरार है.

परेशान होकर सीता देवी ने जिला पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है. एस पी मनीष खत्री ने बताया कि मामले की जांच के लिए थाना प्रभारी को निर्देश दिए गए हैं। साक्ष्य मिलने पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements