Left Banner
Right Banner

ग्वालियर में दिनदहाड़े बुजुर्ग महिला से ठगी, गहने उड़ा ले गए बदमाश

ग्वालियर में जनकगंज क्षेत्र में मंदिर से लौट रही 70 वर्षीय वृद्धा लक्ष्मी अग्रवाल के साथ दिनदहाड़े ठगी की वारदात हुई। घटना में करीब 12 वर्षीय किशोर और 25 वर्षीय युवक शामिल थे। दोनों ने वृद्धा को बातों में उलझाकर उसके गहने उतरवा लिए और रूमाल में रखवा दिए। वृद्धा को थमाए गए रूमाल में पत्थर भरे थे।

सूत्रों के अनुसार, रविवार सुबह करीब 10 बजे लक्ष्मी अग्रवाल मंदिर दर्शन के लिए निकली थीं। उसी दौरान किशोर ने उनसे रास्ता पूछा और थोड़ी बातचीत की। कुछ समय बाद 25 वर्षीय युवक वहां आया और उसने कहा कि किशोर के बैग में रुपये हैं। उसने वृद्धा से गहने निकालकर रूमाल में रखने और पैसे लेने का झांसा दिया। वृद्धा झांसे में आ गई और गहने उतरवाए। बाद में उसे दिया गया थैला खोलने पर उसमें नोटों की जगह कागज और रूमाल में पत्थर पाए गए।

घटना के 24 घंटे बाद जनकगंज थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज की। CCTV फुटेज में दोनों शातिर ठग नजर आए। पुलिस ने उनकी पहचान करने के लिए जांच शुरू की है, लेकिन फिलहाल कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

वृद्धा ने बताया कि वह रोज सुबह 9:30 से 10 बजे के बीच मंदिर जाती हैं। रविवार को मंदिर के पास किशोर उनसे रास्ता पूछने आया और थोड़ी देर बाद युवक ने बातचीत की आड़ में ठगी की। युवक ने कहा कि थैले में रुपये हैं और गहने उतारकर रख दें। वृद्धा के अनुसार, दोनों ठग उन्हें मंदिर से लगभग आधा किलोमीटर तक गली में लेकर गए और वारदात को अंजाम दिया।

पीड़िता ने घर पहुंचकर बेटे को पूरी घटना बताई। उन्होंने कहा कि गहने उतरवा लिए गए और रूमाल में रखवा दिए गए। बाद में उन्होंने देखा कि गहनों की जगह रूमाल में पत्थर भरे थे।

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए छानबीन शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि CCTV फुटेज की मदद से जल्द ही आरोपी पकड़ लिए जाएंगे। यह वारदात ग्वालियर में बुजुर्ग नागरिकों की सुरक्षा पर सवाल खड़ा करती है और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

घटना ने स्थानीय प्रशासन और पुलिस की जिम्मेदारी को भी सामने ला दिया है, ताकि बुजुर्ग नागरिकों के साथ ऐसी ठगी की घटनाओं को रोका जा सके।

Advertisements
Advertisement