डिंडोरी में युवती से धोखा: प्यार, वादा, शोषण और अब इंकार – आरोपी पर 376 में केस

डिंडोरी: जिला के बजाग थाना क्षेत्र अंतर्गत एक युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है. 28 साल की युवती ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वर्ष 2018 में राजेश कनौजिया निवासी ग्राम डोंगरिया समनापुर से मेरी जान पहचान हुई थी.

Advertisement

वर्ष 2020 में मैं कालेज में पढ़ रही थी। 22 अक्टूबर 2020 को मैं जब कालेज आयी थी तो राजेश कनौजिया लेने आया और अपने किराये के कमरे में सिविल लाईन ले गया. वहां करीब दो दिन तक रूके रहे। राजेश कनौजिया ने शादी करने की बात कहकर मेरे साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाया.

उसके बाद जब भी मैं डिंडौरी आती तो वह मुझे अपने किराये के कमरे में ले जाता और मेरे साथ शारीरिक संबंध करीब दो माह द तक बनाया. जब मैं और मेरे परिवार वाले उसे शादी करने के लिये बोले तो वह शादी के लिये टालता रहा. जब दो साल गुजर गये तो अपने घर की समस्या बताने लगा कि एक साल और रूक जाओ.

इस तरह वह लगातार शादी के लिये टालता रहा और चार साल निकाल दिया। अब वह शादी से इंकार कर रहा है. पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपी राजेश कनौजिया के विरूध्द धारा 376, 376 (2) (एन) का अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया.

Advertisements