बिजनौर : बॉलीवुड अभिनेता मुश्ताक खान को सम्मान समारोह में बुलाने के बहाने फंसाकर गिरोह ने उनका अपहरण कर लिया और दो लाख रुपये की फिरौती वसूल की. बदमाशों के चंगुल से छूटने के बाद मुश्ताक ने मस्जिद में शरण ली और वहां से अपने बेटे को कॉल कर घटना की जानकारी दी.
घटना के अनुसार, 20 नवंबर को मुश्ताक खान को दिल्ली एयरपोर्ट से स्कॉर्पियो में रिसीव किया गया था. बाद में उन्हें दूसरी गाड़ी में बिठाकर अज्ञात स्थान पर ले जाया गया. आरोपियों ने मोबाइल फोन छीनकर उनके खाते से दो लाख रुपये ट्रांसफर कर लिए.
बिजनौर में दो दिनों तक बंधक रहने के दौरान उन्होंने प्रताड़ना झेली. 21 नवंबर की सुबह अजान की आवाज सुनकर मस्जिद की ओर भागकर उन्होंने अपनी जान बचाई.
पुलिस ने मुख्य आरोपियों लवी पाल और अर्जुन कर्णवाल को गिरफ्तार कर लिया है. जांच में सामने आया कि इन आरोपियों ने बॉलीवुड कॉमेडियन सुनील पाल को भी इसी तरह अपहरण कर फिरौती वसूलने की योजना बनाई थी.