Left Banner
Right Banner

राष्ट्रपति कोटे से राज्यसभा सीट दिलाने के नाम पर 2 करोड़ की ठगी, 2 आरोपी गिरफ्तार

राष्ट्रपति के कोटे से सांसद बनाने का ऑफर देकर इन आरोपियों ने दिल्ली के एक व्यक्ति के साथ 2 करोड़ रुपये की ठगी की. ठगी के पैसों से इन आरोपियों ने बिहार में संपत्ति भी खरीदी. इस तरह के अपराध की भनक लगने पर पुलिस ने फिलहाल दोनों को हिरासत में ले लिया है. दोनों ही आरोपियों से पूछताछ जारी है.

दिल्ली से ठगी की बड़ी वारदात सामने आई है. जिस पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. हाल ही में दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया और पूछताछ की. राष्ट्रपति के कोटे से राज्यसभा सीट दिलाने का वादा कर ठगी करने वाले आरोपी को पकड़ा गया है. जानकारी के मुताबिक आरोपी राज्यसभा सीट के नाम पर 2 करोड़ की ठगी कर रहे थे. दोनों आरोपियों के नाम नवीन कुमार सिंह और नानक दास बताया जा रहा है. हालांकि दोनों की ठगी पर बड़ा एक्शन लेते हुए पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया है.

राष्ट्रपति के कोटे से सांसद बनाने का ऑफर देकर इन आरोपियों ने दिल्ली के एक शख्स से 2 करोड़ रुपये की ठगी की. ठगी के पैसों से इन आरोपियों ने बिहार में संपत्ति भी खरीदी. इस तरह के अपराध की भनक पड़ने के बाद पुलिस ने फिलहाल दोनों को हिरासत में ले लिया है और दोनों ही आरोपियों से ही पूछताछ जारी है.

जानकारी के मुताबिक दोनों आरोपियों की ठगी की शिकायत 25 अप्रैल को दिल्ली के किशनगढ़ के रहने वाले नरेंद्र सिंह ने की थी. शिकायत में कहा गया था कि अगस्त 2023 में वो नानक दास के जरिए नवीन कुमार सिंह से मिले थे. जिसके बाद नवीन कुमार सिंह ने खुद को राष्ट्रपति का प्रोटोकाल अफसर बताया था. जिसके बाद पूछताछ करने पर आरोपी नवीन कुमार ने पुलिस को बताया कि दिल्ली के लक्ष्मी नगर के रहने वाले करन से उसने राष्ट्रपति से जुड़े 2 फर्जी दस्तावेज भी बनवाए और नरेंद्र को भेजे जिससे उसका विश्वास जीता जा सके और इस तरह 2 करोड़ रुपए की ठगी कर ली.

जानकारी के मुताबिक, ठगी के 2 करोड़ रुपये से दोनों आरोपियों ने बिहार और दूसरे शहरों में संपत्तियां खरीदी. दिल्ली पुलिस की पूछताछ में आरोपियों के पास से संपत्तियों के फर्जी दस्तावेज भी बरामद हुए है.

Advertisements
Advertisement