देश की राजधानी दिल्ली में पुलिस ने ऑनलाइन पार्ट-टाइम जॉब के नाम पर ठगी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान राज कुमार के रूप में हुई है जो हरियाणा के सिरसा का रहने वाला था.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस को एक व्यक्ति की शिकायत मिली, जिसमें उसने राज कुमार पर 3.30 लाख की ठगी का आरोप लगाया. पीड़ित को सोशल मीडिया पर पार्ट-टाइम जॉब का ऑफर दिया गया, जिसमें वीडियो लाइक और शेयर करने के बदले कमीशन देने का वादा किया गया था. इसके बाद आरोपी ने उसे निवेश करने के लिए मना लिया और पैसा मिलने के बाद सभी संपर्क बंद कर दिए और सोशल मीडिया ग्रुप्स डिलीट कर दिए.
राज कुमार के खिलाफ 23 राज्यों में 85 से ज्यादा शिकायतें दर्ज हैं. आरोपी के बैंक खाते से 1.4 करोड़ के संदिग्ध लेन-देन का पता चला है. द्वारका के पुलिस उपायुक्त (DCP) अंकित सिंह ने बताया कि मामले की जांच के बाद आरोपी को सिरसा (हरियाणा) से गिरफ्तार किया गया.
आरोपी के पास से एक मोबाइल फोन, दो सिम कार्ड और एक डेबिट कार्ड बरामद हुआ है. पुलिस ने लोगों से सतर्क रहने और सोशल मीडिया पर दिए जाने वाले किसी भी संदिग्ध निवेश या नौकरी के प्रस्ताव से बचने की अपील की है. किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना साइबर क्राइम हेल्पलाइन 1930 पर देने को कहा है.