कोंडागांव में मेडिकल स्टोर्स के दवाइयों की जांच:3 दवा के सैंपल रायपुर लैब भेजे; स्टोर्स के दस्तावेज और CCTV की जांच

कोंडागांव जिले में नागरिकों को गुणवत्तापूर्ण दवाएं मिलें, इसके लिए खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने कार्रवाई की है। गुरुवार को औषधि निरीक्षक सुखचैन सिंह धुर्वे ने नेताम मेडिकल स्टोर का अचानक निरीक्षण किया। यह कार्रवाई सहायक औषधि नियंत्रक महेश कुमार नागवंशी के मार्गदर्शन में की गई।

Advertisement

निरीक्षण में स्टोर के सीसीटीवी कैमरे सक्रिय पाए गए। दवाओं की खरीद-बिक्री के सभी दस्तावेज और रजिस्टर नियम के अनुसार रखे गए थे। टीम ने ‘सोवेन्टस ट्रायो सिरप’ को संदिग्ध मानते हुए जांच के लिए राज्य औषधि परीक्षण प्रयोगशाला, रायपुर भेजा है।

सैंपल लेकर जांच के लिए रायपुर भेजा गया

 

अप्रैल में सूरज मेडिकोज से ‘ओलिट एमपीएस ओरल सोल्यूसन’ और राहुल मेडिकल स्टोर से ‘निमोडैज टैबलेट’ के सैंपल भी रायपुर भेजे गए हैं। इन दवाओं की जांच रिपोर्ट का इंतजार है।

 

नियमित निरीक्षण जारी रहेगा

 

औषधि निरीक्षक धुर्वे ने कहा कि जिले के सभी मेडिकल स्टोर्स का नियमित निरीक्षण जारी रहेगा। अनियमितता मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सभी दवा विक्रेताओं को बिल, खरीद पर्ची और स्टॉक रजिस्टर अपडेट रखने के निर्देश दिए गए हैं।

विभाग ने शेड्यूल-एच1 की नशीली दवाओं और एमटीपी किट जैसी नियंत्रित दवाओं की बिक्री केवल पंजीकृत डॉक्टरों के प्रिस्क्रिप्शन पर करने के सख्त निर्देश दिए हैं।

 

 

 

Advertisements