Vayam Bharat

50 देशों के शेफ, 1000 लग्जरी कारें, मुकेश अंबानी के बेटे से महंगी अडानी के बेटे की वेडिंग!

देश के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की प्री वेडिंग की चर्चा पिछले साल खूब हुई. कई दिनों तक चले अंनत के प्री वेडिंग कार्यक्रम में दुनिया भर की कई मशहूर हस्तियां शामिल हुईं. अब गौतम अडानी के बेटे के जीत अडानी की शादी को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं. उनका प्री वेडिंग तो उदयपुर में चुका है. लेकिन शादी अभी नहीं हुई है. रिपोर्ट के मुताबिक, जीत अडानी की शादी में भी कई सारे फेमस चेहरे शिरकत करेंगे.

Advertisement

न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक, गौतम अडानी के बेटे की शादी में 50 से ज्यादा देशों से शेफ बुलाए जाएंगे और 1000 से ज्यादा लग्जरी कारें. बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक के कई सारे सेलिब्रिटी शामिल होंगे. अडानी के बेटे जीत अडानी गुजरात के हीरा व्यापारी जैमिन शाह की बेटी दिवा जैमिन शाह से हो रही है. दोनों ने 12 मार्च 2023 को सगाई की थी और अपनी रिश्ते को प्राइवेट ही रखा था. लेकिन उनकी प्री वेडिंग सेरेमनी के बाद से ही अनंत अंबानी तरह ही उनकी शादी की चर्चाएं होने लगी. अब रिपोर्ट आ रही है कि जीत की वेडिंग में मशहूर हॉलीबुड सिंग टेलर स्विफ्ट के परफॉर्म करने की खबर है.

ये सिंगर करेंगे परफॉर्म

ऐसी रिपोर्ट्स आ रही हैं कि जीत और दिवा शाह की शादी की सेरेमनी अनंत अंबानी की शादी से भी ज्यादा शानदार हो सकती है. इनकी वेडिंग में देश-विदेश से कई मशहूर सेलिब्रिटी शामिल हो सकते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, संगीत की दुनिया के मशहूर हस्तियां ट्रैविस स्कॉट और हनी सिंह परफॉर्म करेंगे और ग्लोबल आइकन काइली जेनर, केंडल जेनर, सेलेना गोमेज और सिडनी स्वीनी भी कार्यक्रम में आ सकती हैं.

वहीं, टेलर स्विफ्ट के भी आने की खबरें आ रही हैं. हालांकि, अभी उनके आने को लेकर के बातचीत चल रही है. ऐसा माना जा रहा है कि वह जीत और दिवा की शादी के समारोह में शामिल होंगी. फिलहाल उनकी ओर से इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

1000 से ज्यादा लग्जरी गाड़ियां

गौतम अडानी देश के सबसे बड़े उद्योगपतियों में से एक हैं. उनके बेटे की शादी हो रही है, तो उसमें देश की नामचीन हस्तियां शिरकत करेंगी ही. इसके अलावा विदेशों से भी गेस्ट आएंगे. ऐसा बताया जा रहा है कि 1000 से ज्यादा लग्जरी और महंगी गाड़ियों से लोग आएंगे और उनकी सेवा के लिए, खाने की सुविधा के लिए 58 देशों के मशहूर और बेहतरीन शेफ भी बुलाए जाएंगे.

Advertisements