तमिलनाडु के चेन्नई (Chennai) से रेस्क्यू का हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे बालकनी में लगे प्लास्टिक शीट पर फंसे बच्चे को बचाया जा रहा है. इस दौरान कुछ लोग बिल्डिंग के नीचे बेडशीट लेकर खड़े हैं. मगर, कुछ लोग पहली मंजिल के खिड़की पर चढ़ गए और 2 मिनट की मशक्कत के बाद बच्चे को बचा लिया.
जानकारी के मुताबिक, अवाडी के एक अपार्टमेंट में रहने वाले एक परिवार का बच्चा बालकनी में लगी प्लास्टिक शीट पर गिर गया. इसके बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. इस दौरान कुछ लोग अपार्टमेंट के नीचे खड़े होकर रेस्क्यू करने के लिए बेडशीट फैला दिया, ताकि बच्चा गिरे, तो बेडशीट पर ही गिरे. इस दौरान बच्चा धीरे-धीरे प्लास्टिक शीट पर फिसल भी रहा था.
https://twitter.com/gschandresh/status/1784547047292682359?t=EQTDfQjw_eRwTLXxZ_sYEA&s=19
मगर, इसी बीच पहली मंजिल पर रहने वाले पड़ोसियों ने अपनी खिड़की से निकलकर करीब 2 मिनट के मशक्कत के बाद बच्चे को बचा लिया गया. इस दौरान सामने वाले बिल्डिंग में रहने वाले लोगों ने इस पूरी घटना को अपने फोन में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. अब रेस्क्यू का वीडियो वायरल हो रहा है और इस वीडियो को देखकर लोग हैरान हो रहें है.