तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई की अन्ना यूनिवर्सिटी इस समय सुर्खियों में है. वजह यहां एक 19 वर्षीय छात्रा के साथ कैंपस में ही बिरयानी बेचने वाले एक शख्स ने रेप किया. आरोपी की पहचान ज्ञानशेखरन के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और जांच-पड़ताल में जुटी है. वहीं छात्रा के साथ हुई दरिंदगी को लेकर विपक्षी दलों ने स्टालिन सरकार को निशाने पर लिया है. अन्नाद्रमुक महासचिव पलानीस्वामी, थावेका अध्यक्ष विजय, और तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष अन्नामलाई ने घटना पर दुख जताया और आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की मांग की.
इसी बीच एनसीडब्ल्यू ने मामले का स्वतः संज्ञान लिया है. एनसीडब्ल्यू ने तमिलनाडु पुलिस को फटकार लगाते हुए कहा कि छात्रा के साथ रेप का आरोपी एक आदतन अपराधी है, तमिलनाडु पुलिस उसके खिलाफ दर्ज पिछले मामलों में कोई कार्रवाई नहीं की. इस लापरवाही ने उसे ऐसे अपराध करने के लिए प्रोत्साहित किया, जिससे तमिलनाडु में कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ी.
एनसीडब्ल्यू की अध्यक्ष विजया राहतकर ने तमिलनाडु के डीजीपी को पीड़िता का फ्री इलाज, उसकी सुरक्षा और आरोपी को सख्त सजा के लिए एफआईआर में बीएनएस-2023 की धारा 71 जोड़ने और पीड़िता की पहचान सार्वजनिक रूप से उजागर करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
आरोपी ने बनाया छात्रा का वीडियो
अन्ना यूनिवर्सिटी के इंजीनियरिंग कॉलेज, गिंडी की एक छात्रा ने अपनी शिकायत में बताया कि जब वह 23 दिसंबर को रात करीब 8 बजे कॉलेज परिसर में एक इमारत के पीछे अपने फ्रेंड से बात कर रही थी, तभी वहां आरोपी ज्ञानशेखरन पहुंचाय ज्ञानशेखरन ने दोनों का पहले वीडियो बनाया. फिर उसके दोस्त को डरा-धमकाकर वहां से भगा दिया. इसके बाद जब छात्रा वहां अकेले बची तो उसने उसके साथ पहले रेप किया और बाद में उसका फोन नंबर लेकर उसे धमकी दी कि जब वह उसे जहां बुलाए, वहां उससे मिलने आ जाए.
छात्रा ने पुलिस से की शिकायत
हालांकि छात्रा आरोपी ज्ञानशेखरन की धमकी ने नहीं डरी. उसने हिम्मत दिखाते हुए 100 नंबर पर फोन किया और पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने भी आनन-फानन में छात्रा के बयान के आधार पर केस दर्ज कर लिया और आरोपी की तलाश में जुट गई. पुलिस ने अन्ना यूनिवर्सिटी के इंजीनियरिंग कॉलेज के कैंपस पहुंचकर CCTV फुटेज की जांच की. जांच में आरोपी ज्ञानशेखरन की पहचान हुई. पुलिस ने बिना देरी किए आरोपी ज्ञानशेखरन को गिरफ्तार कर लिया.
आरोपी के खिलाफ 15 केस दर्ज
वहीं पुलिस की जांच में यह भी पता चला कि ज्ञानशेखरन आदतन अपराधी है. उसके खिलाफ पहले से ही 15 केस दर्ज हैं. इसमें लूट-पाट से लेकर रेप तक के केस हैं. इससे पहले भी वह रेप की घटना को अंजाम दे चुका है. 2011 में उसने एक लड़की के साथ रेप किया था. पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या ज्ञानशेखरन ने और भी छात्राओं के इसी तरह वीडियो बनाकर कहीं उन्हें ब्लैकमेल तो नहीं किया है.