Vayam Bharat

चेन्नई के YouTuber ने शेयर किया बच्चे की गर्भनाल काटने का वीडियो, शिकायत दर्ज

चेन्नई के एक मशहूर यूट्यूबर इरफान इस समय विवादों में घिर गए हैं. उन्होंने अपने बच्चे की डिलीवरी के दौरान ऑपरेशन थियेटर में प्रवेश करके नवजात शिशु की नाल काटने का वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया था. यह वीडियो रविवार को पोस्ट किया गया और सोमवार तक इसे 3.3 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका था.
मामले ने तब तूल पकड़ा जब चेन्नई के शोलिंगनल्लूर स्थित प्राइवेट अस्पताल के डॉक्टर के खिलाफ इरफान को ऑपरेशन थियेटर में घुसने देने की शिकायत मिली थी. ग्रामीण स्वास्थ्य निदेशालय ने अपनी शिकायत दर्ज कराते हुए पूछा कि आखिर ऑपरेशन थियेटर जैसी संवेदनशील जगह पर कैमरों के साथ इरफान को कैसे इजाजत मिली?

Advertisement

अस्पताल को जारी किया गया शो कॉज नोटिस

स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर जे राजामूर्ति ने बताया कि अस्पताल को शो कॉज नोटिस जारी कर दिया गया है. इस घटना को राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग अधिनियम 2021 की धारा 34 (1)(2) के तहत अपराध माना गया है.

डॉक्टर के खिलाफ भी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज

तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री मा सुब्रमण्यम ने इस मामले को गंभीर बताया है और कहा कि इरफान को नाल काटने की अनुमति देने का जिम्मेदार डॉक्टर भी दोषी है. इसके साथ ही इरफान और डॉक्टर निवेदिता के खिलाफ सेम्मेनजेरी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की गई है.

इरफान ने पहले भी सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो

हालांकि, विवाद बढ़ने पर इरफान ने अपने वीडियो को प्राइवेट कर दिया है, लेकिन मंत्री सुब्रमण्यम ने यह स्पष्ट कर दिया है कि उनकी माफी मांगने के बावजूद कानूनी कार्रवाई जारी रहेगी. इरफान इससे पहले भी विवाद में आ चुके हैं जब उन्होंने गर्भ में ही अपने बच्चे के लिंग का पता लगाकर उसे दुबई में साझा किया था. ऐसे में यूट्यूबर इरफान के लिए यह विवाद कानूनी उलझनों का कारण बन सकता है.

Advertisements