चेतराम, रेखा, शिवम… नूंह में एक परिवार के 5 लोगों ने अपनाया इस्लाम धर्म, एफिडेविट वायरल

हरियाणा के नूंह जिले के नगीना थाना क्षेत्र के मरोड़ा गांव में रहने वाले एक ही परिवार के पांच सदस्यों द्वारा कथित रूप से इस्लाम धर्म अपनाने मामला सामने आया है, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है. पीड़ित परिवार के मुखिया चेतराम के भाई ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराकर कुछ लोगों पर बहला-फुसलाकर और लालच देकर धर्मांतरण कराने का आरोप लगाया है. पुलिस ने मामले में संज्ञान लेते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

शिकायत के अनुसार, मरोड़ा गांव की रहने वाले चेतराम (45), उनकी पत्नी रेखा (39), और उनके तीन बच्चे शिवम (21), सोनम (19) और अरुण (8) 25 अगस्त की शाम को अचानक अपने घर से लापता हो गए. बाद में परिवार के ही कुछ सदस्यों को जानकारी मिली कि वे इस्लाम धर्म कबूल कर चुके हैं और अटेरना गांव के रहने वाले शहीद के बड़कली स्थित मकान में रह रहे हैं.

चेतराम के भाई सतबीर ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि अटेरना के रहने वाले शहीद, अल्ली बलाई और मरोड़ा गांव के सद्दीक ने उनके भाई के परिवार का बहला-फुसलाकर और तरह-तरह का लालच देकर अवैध रूप से धर्मांतरण कराया है. शिकायत में राजाका के रहने वाले सिराजुद्दीन समेत कुछ अन्य लोगों पर भी इस मामले में शामिल होने का आरोप लगाया गया है.

एफिडेविट वायरल

इस बीच, सोशल मीडिया पर एक एफिडेविट भी वायरल हो गया है, जिसमें चेतराम और उनके परिवार के सदस्यों की ओर से अपनी स्वेच्छा से इस्लाम धर्म कबूल करने की बात लिखी गई है. इन दस्तावेजों के सामने आने के बाद मामला और भी पेचिदा हो गया है. सतबीर की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए नगीना थाना पुलिस त्वरित कार्रवाई कर चेतराम और उनके परिवार के सभी पांच सदस्यों को बड़कली से बरामद कर पूछताछ के लिए थाने ले आई.

सूत्रों के अनुसार, पुलिस की शुरुआती पूछताछ में चेतराम और उनके परिवार ने इस बात को स्वीकार किया है कि उन्होंने अपनी मर्जी से धर्म बदला है और उन पर किसी भी तरह का कोई दबाव नहीं है. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि वे किसी की नहीं मानेंगे और अपने फैसले पर अडिग हैं.

Advertisements
Advertisement